लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर संसद में हंगामा

 

फोटो- एएनआई

उत्तर प्रदेश

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले मेें SIT की रिपोर्ट सामने आने के बाद संसद में बवाल

मामले को सदन में उठाना चाहते- राहुल गांधी

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर आज संसद में काफी हंगामा हुआ। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ एसआईटी की रिपोर्ट पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा में हंगामे को देखते हुए 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की तस्वीर

मामले को सदन में उठाना चाहते- राहुल गांधी

राहुल गांधी का कहना है कि SIT की रिपोर्ट सामने आने के बाद हम इस मामले को सदन में उठाना चाहते हैं। आगे राहुल ने कहा है कि कम से कम इस को लेकर संसद में चर्चा जरूर होनी चाहिए। लेकिन हमें चर्चा की अनुमति नहीं दी जा रही है। मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) को इस्तीफा देना चाहिए।

लोकसभा स्थगन प्रस्ताव के लिए राहुल गांधी ने दिया नोटिस

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया था. हम मांग करेंगे कि सरकार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करे। वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के सुरेश ने अजय मिश्रा से तत्काल पद छोड़ने की मांग की, ताकि लखीमपुर खीरी हिंसा की निष्पक्ष जांच हो सके और किसानों को न्याय मिल सके।

आज से यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू

लखीमपुर खीरी हिंसा पर राज्यसभा में चर्चा की मांग को लेकर टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने नोटिस दिया है. बता दें कि आज से यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो गया है, जिसमें सपा, बसपा और कांग्रेस के सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार