प्रतीकात्मक चित्र Mony
उत्तर प्रदेश

Triple Talaq: बार-बार तलाक दे पत्नी का दोस्तों से करा रहा हलाला; जानें बेरहम शौहर का जुल्म

Triple Talaq: बरेली में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति ने नाबालिग उम्र में लड़की का रेप कर उससे जबरन निकाह कर लिया। इसी के साथ उसका जुल्म शुरू हो गए। Since Independence पर जानें पीड़िता की आपबीती।

Om Prakash Napit

Triple Talaq: उत्तर प्रदेश के बरेली में जबरन निकाह के बाद युवती को दो बार तीन तलाक दिए जाने और अलग-अलग लोगों से हलाला कराने का मामला सामने आया है। शौहर ने युवती को गर्भवती हालत में तीसरी बार पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। कम उम्र में यौन शोषण और जबरन निकाह के बाद ट्रिपल तलाक, हलाला की पीड़ा उठा रही युवती बरेली में थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली है।

पीड़िता ने इंसाफ के लिए कानून का दरवाजा खटखटाया है तो पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। युवती ने पुलिस को बताया कि जब वह नाबालिग थी, तो पड़ोस में रहने वाले अपराधी ने उसके साथ हैवानियत की थी। घरवाले बदनामी की वजह से चुप रहे तो अपराधी उसको कुछ ही दिन बाद किडनैप कर नोएडा ले गया और वहां उसके साथ एक मौलाना से मिलकर जबरन निकाह कर लिया। वह गर्भवती हुई तो धमकाकर उसका गर्भपात करवा दिया।

पीड़िता ने यूं बयां की अपनी दुखद दास्तां...

युवती के मुताबिक, शौहर बाद में उसको बरेली ले आया और उसको तीन तलाक देकर बेघर कर दिया। मायके वाले समाज के सामने गिड़गिड़ाए तो शौहर ने उसको फिर साथ रखने को तैयार हो गया। इसके बाद उसका एक व्यक्ति के साथ हलाला कराया गया।

शौहर के साथ दूसरी बार निकाह के बाद वह गर्भवती हुई तो उसका फिर से गर्भ गिरवा दिया गया। इसके बाद भी वह चुप रही मगर शौहर के जुल्म कम नहीं हुए। शौहर उससे देह व्यापार कराना चाहता था। विरोध पर उसने दोबारा तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

इस बार भी उसके साथ शौहर के साथ हलाला का जुल्म कराया गया गया। शौहर ने उसके साथ तीसरी बार निकाह किया और फिर से पेट में उसके बच्चे की जान ले ली गई। वह चौथी बार गर्भवती हुई तो पति फिर से गर्भपात कराना चाहता था। विरोध पर उसको पीटकर घर से बाहर कर दिया है।

पेट में पल रहे बच्चे की जान बचाने युवती उत्तराखंड में कहीं छिपकर रह रही है। कार्रवाई के उसने बरेली के थाना बारादरी में शिकायत की है, तो उस पर हुए जुल्म सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस युवती की शिकायत पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार