उत्तर प्रदेश

UP : दलित युवक को पेड़ से बांध लाठी-डंडे बरसाए, महिलाओं ने भी जमकर आजमाए हाथ

Om prakash Napit

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के थाना क्षेत्र कंपिल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्‍तर प्रदेश पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम खेतलपुर सौरिया में एक दलित युवक को पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई।

मारपीट के दौरान कई महिलाएं युवक के साथ लाठी-डंडे लेकर मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, वीडियो में दिख रही महिलाएं घटना के बाद फरार हैं।

यह था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद के थाना क्षेत्र कंपिल के हरकरणपुर निवासी पन्ना लाल जाटव उनके साथी भीमसेन जाटव समेत बालक राम पैसेंजर ट्रेन के द्वारा कंपिल स्टेशन पर उतरे तो अचानक पन्ना लाल जाटव का बैग चोरी होने की जानकारी हुई। बैग चोरी होने के बाद उसके साथी मौके से अपने गांव चले गए।

साथियों के चले जाने के बाद हरकरणपुर निवासी पन्नालाल जाटव ने जब अपने आसपास पता किया तो पता चला कि भीमसेन बालकराम उसका बैग लेकर अपने गांव चले गए हैं, जिसके बाद युवक पन्नालाल जाटव खेतलपुर सौरिया पहुंच गया।

यहां पर युवक पन्नालाल जाटव के साथ खेतलपुर निवासी भीमसेन और बालक राम के साथ कई महिलाओं ने उसके साथ मानवीय कृत्य करते हुए उन्‍हें एक पेड़ से बांध दिया और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि युवक के साथ जबरन पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई और मानवीय कृत्य भी किया गया।

दो आरोपी गिरफ्तार, महिलाएं फरार

घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर युवक की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर उपरोक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, वीडियो में मारपीट करती दिख रही दो महिलाएं अभी भी फरार हैं। पुलिस घटना में शामिल 2 महिलाओं की तलाश में जुटी है।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद