थाने के बाहर जमा हिंदू संगठन के लोग
थाने के बाहर जमा हिंदू संगठन के लोग 
उत्तर प्रदेश

UP News: बदायूं में हिन्दू छात्रा के कन्वर्जन की साजिश नाकाम, धमकाकर कुरान-कलमा पढ़वाने वाला अम्मार कुरैशी गिरफ्तार

Om prakash Napit

Jihadi Conspiracy in Badaun: यूपी के बदायूं में छात्रा के कर्न्वजन की साजिश को परिवार और हिन्दू संगठनों ने मिलकर नाकाम कर दिया है। जिहादी अम्मार कुरैशी और उसके साथी हिन्दू छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे थे।

मुस्लिम युवक लड़की के परिवार को खत्म करने की धमकी देकर उससे कुरान और कलमा पढ़वाते थे। भेद खुलने पर घरवालों ने अम्मार कुरैशी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

जिहादी जंजाल से बचाई गई हिन्दू परिवार की बेटी बदायूं के एक कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा है। परिवार ने पुलिस को बताया कि खंडसारी मोहल्ले के रहने वाले हत्या करने और उसके फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था।

छात्रा से जबरन कुरान व कलमा भी पढ़वाया जाता था। इस पूरे षडयंत्र में अम्मार का करीबी एमडी कैफ नामक युवक भी शामिल था, जो 18 साल की होने पर छात्रा को घर से किडनैप करने की धमकी दे रहा था। धमकियों से पूरा परिवार दहशत में था।

धमका कर छात्रा को होटल में बुलाया

अम्मार कुरैशी ने छात्रा को धमका कर बदायूं के एक होटल में बुलाया था। इसकी जानकारी परिवार को हो गई और भाई-बहन ने मौके पर पहुंचकर अम्मार को अश्लील हरकत करते रंगे हाथ पकड़ लिया। लोगों ने उसको पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की जानकारी होते ही बदायूं के हिन्दू संगठन मैदान में उतर आए और अम्मार रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने मीडिया को बताया कि परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अम्मार कुरैशी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले में कड़ा एक्शन लेगी।

Kejriwal Politics: केजरीवाल की योगी, शाह पर सियासत, गृहमंत्री ने ‘PM मोदी के नेतृत्व’ से दी पटखनी

Smriti Irani: "राम मंदिर में निकालते खोट, शराब घोटालेबाजों को वोट", कांग्रेस पर बरसीं स्मृति ईरानी

Happy Mother's Day: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, कैसे हुई इसकी शुरूआत

Adah Sharma ने 15 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, कर्ली बालों की वजह से झेला रिजेक्शन

Kriti Sanon का दिल जीतने के लिए होनी चाहिए ये खूबियां