उत्तर प्रदेश

UP News: हिंदू धर्म को पाखंड बता मौलाना करा रहे थे कन्वर्जन, आजमगढ़ में 18 गिरफ्तार

Om prakash Napit

UP News: उत्तर प्रदेश में हिंदू संगठनों के सक्रिय होने के कारण लगातार कन्वर्जन के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। नया मामला देंवगांव कोतवाली क्षेत्र के चीरकहिट गांव में आया है। यहां हिंदू परिवार के लोगों को कुछ मुस्लिमों और उनके मौलाना द्वारा कनवर्जन कराया जा रहा था। बजरंगदल से जुड़े पदाधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मुखबिर के जरिए पता किया तो मामले में सत्यता पाई गई। लालगंज सीओ मनोज रघुवंशी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौके पर देखा मजारनुमा बनाकर सामने त्रिशूल गांड़क, त्रिशूल पर माला-फूल लपेटकर, लाल, पीला, हरा बांधकर कौवाली गाते हुए तकरीर पढ़ी जा रही थी। मौके से दो महिलाओं समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

प्रलोभन देकर कराया जा रहा था कनवर्जन

मौलानाओं द्वारा हिन्दू धर्म के मान्यताओं को पाखंड बताया जा रहा था। प्रलोभन देकर कनवर्जन कराया जा रहा था। मौलाना सिकंदर मुख्य भूमिका अदा कर रहा था। मौके से सात त्रिशूल, साउंड बॉक्स, कार, बुलेट, टैम्पों बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में आजमगढ़ निवासी सिकंदर, जावेद अहमद, हसीना, गोंडा निवासी रमजान, मऊ निवासी परवेज आलम, इरफान अहमद, साबिर अली, मोहम्मद जावेद, बलरामपुर निवासी रसीद समेत 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक गौरव सिंह ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता लगातार इस मुद्दे को लेकर कार्य कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना मिली थी कि मुस्लिमों द्वारा कनवर्जन का बड़ा षडयंत्र रचा गया है। इससे पहले ईसाई मिशनरियों द्वारा कनवर्जन कराने के कई मामले सामने आए हैं।

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद