source - google

उत्तराखंड

किसे मिलेगी देवभूमि की कमान? राजनाथ सिंह आज करेंगे CM चेहरे का ऐलान

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में BJP को मिली भारी जीत के बाद के यहां सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। ऐसे में राजनाथ सिंह के ऐलान पर आज उत्तराखंड की जनता को उनका नया सीएम मिलेगा।

Jyoti Singh

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में BJP को मिली भारी जीत के बाद के यहां सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। उत्तराखंड में चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट नहीं था, ऐसे में यहां सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर उत्तराखंड की सत्ता किस मंत्री के हाथ आएगी। पर सोमवार को कई दिनों से चल रहा यह संस्पेंस खत्म होने जा रहा है। यहां देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान करेंगे।

उत्तराखंड कौन बनेगा मुख्यमंत्री, आज होगा फैसला
उत्तराखंड में CM पद की रेस में कई बड़े नेता शामिल है। इन्हीं में एक नाम उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी का भी है। ऐसे में राजनाथ सिंह के ऐलान पर आज उत्तराखंड की जनता को उनका नया सीएम मिलेगा। बताया जा रहा है कि आज शाम तक मुख्यमंत्री का नाम घोषित कर दिया जाएगा। उत्तराखंड पार्टी इकाई ने उत्तराखंड के सभी सांसदों को देहरादून में होने वाली विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि रविवार को उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान कर दिया जाएगा। रविवार को ही गृहमंत्री अमित शाह के घर उत्तराखंड में सरकार बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी हुई थी। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद थे।
BJP के केंद्रीय नेतृत्व से होगा फैसला
रविवार को चली इस बैठक में उत्तराखंड के कार्यवाह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी विधायक सतपाल महाराज भी मौजूद थे। इसमें आगामी CM को लेकर चर्चा की गई, जिसमें कहा गया कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व से ही CM का फैसला होगा। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई, पीएम मोदी के नेतृत्व में मिली इस जीत के बाद सभी की सहमती से इस बात का फैसला किया जाएगा।

उत्तराखंड के कार्यवाह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आज उत्तराखंड में विधायक लेंगे शपथ
बता दें कि आज यानि सोमवार को देहरादून में शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक होगी जिसके बाद ही मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान होगा। इससे पहले सुबह 11 बजे प्रोटेम स्पीकर बंसीधर भगत सभी विधायको को शपथ दिलाएंगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार