न्यूज – दिल्ली के गोकुलपुली इलाके में तैनात एक हेड कांस्टेबल की दो गुटों की हिंसा में मौत हो गई है। जबकि एक डीसीपी के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि मौजपुर में प्रदर्शन के दौरान दो गुटों की हिंसा में कांस्टेबल की मौत हुई। मृतक का नाम रतन लाल बताया जा रहा है। वह गोकुलपुरी में तैनात थे।
उधर, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर को उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है। उपराज्यपाल ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
बता दें कि उत्तर-पूर्वी जिले में सोमवार को भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और समर्थन में प्रदर्शन जारी है। इस दौरान जाफराबाद रोड, भजनपुरा, करावल नगर रोड शेरपुर चौक और मौजपुर में कुछ उपद्रवियों ने आगजनी की। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले के दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।