States

राजस्थान सियासी घमासान ; लोट के घर पायलट के आये – विश्वेंद्र सिंह का यू-टर्न

Ranveer tanwar

राजस्थान की राजनीती में अब चर्चा सामूहिक मीटिंग के तौर पर सामने दिख रही है विश्वेंद्र सिंह के बयान के बाद सियासत और तेज होगयी है वही विश्वेंद्र सिंह खुद पायलट से मिलने उनके आवास पर गए है। अब देखना यह होगा की विश्वेंद्र सिंह के इस बयान पर पायलट की क्या सीख रहती है क्या उनकी नाराजगी होगी क्या विश्वेंद्र सिंह अपने बयान को लेकर सफाई देंगे ? सवाल तो कई खड़े होते है लेकिन यह समय तय करेगा की पायलट की मांगो को लेकर आलाकमान का क्या संज्ञान रहता है

अशोक गहलोत के समर्थन में बयान देने के बाद आज पहली बार विश्वेंद्र सिंह ने सचिन पायलट से मुलाकात की। विश्वेंद्र सिंह के अलावा पायलट समर्थक राकेश पारीक, वेदप्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया ने सचिन पायलट से मुलाकात की। भाजपा विधायक गुरदीप शाहपीणी ने भी पायलट से मुलाकात की। भाजपा विधायक शाहपीणी ने कहा कि व्यक्तिगत काम से मुलाकात की है, इसके राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाए।

मैं दोनों से ही मिलता रहता हूं।

विश्वेंद्र सिंह ने कल कहा था- मैं अशोक गहलोत के साथ हूं क्योंकि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री बनाया है। मैं सचिन पायलट के भी साथ हूंं। मैं गहलोत और पायलट दोनों के बीच सेतु का काम कर रहा हूं ताकि कांग्रेस बच सके। आज ही मैंने सचिन पायलट से बात की है, कल भी मैं उनसे मिलने जाऊंगा। मैं दोनों से ही मिलता रहता हूं।

कल राजेश पायलट की पुण्यति​थि पर बड़ा कार्यक्रम टाला, लेकिन विधायक जाएंगे

कल राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर ​हर साल दौसा के भंडाना में होने वाला बड़ा कार्यक्रम टाल दिया है। कोरेाना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कार्यक्रम टाला है। हालांकि सचिन पायलट और समर्थक विधायक भंडाना जा सकते हैं। बताया जाता है कि कल पुण्यतिथि पर जुटने वाले विधायकों की संख्या के हिसाब से पायलट ताकत दिखा सकते हैं।

पायलट कल कांग्रेस के प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे

सचिन पायलट कल के कांग्रेस महंगाई के खिलाफ जयपुर में होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। पायलट ने कल कांग्रेस की वीसी में हिस्सा लेते हुए पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जन आंदोलन का सुझाव दिया था।

Like and Follow us on :

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद