States

PM मोदी से मुलाकात पर बोले सीएम ठाकरे- मैं नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था

ठाकरे ने कहा भले ही राजनीतिक रूप से साथ नहीं हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारा रिश्‍ता खत्‍म हो गया है

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की, ये मुलाकात पीएम मोदी के आवास पर हुई, पीएम मोदी से मुलाकात करने पर सीएम ठाकरे ने कहा कि उनके रिश्‍ते टूटे नहीं है, पीएम मोदी से रिश्‍तों और मुलाकात को लेकर जब ठाकरे से सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने बड़ी बेबाकी से हर चीज का जवाब दिया, ठाकरे ने कहा भले ही राजनीतिक रूप से साथ नहीं हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारा रिश्‍ता खत्‍म हो गया है, उन्‍होंने कहा कि मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था, इसलिए यदि मैं उनसे व्‍यक्तिगत मुलाकात करता हूं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं

उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ दिल्ली में हुई बैठक में मराठा आरक्षण से लेकर कोरोना संकट और ताउते तूफान से हुए नुकसान समेत कई मुद्दों पर बात हुई, वैसे तो बैठक में सीएम के साथ डिप्‍टी सीएम और कैबिनेट मंत्री अशोक चव्‍हाण भी मौजूद रहे लेकिन इसके बावजूद भी पीएम मोदी ने 10 मिनट के लिए सीएम ठाकरे से अलग से मुलाकात की, वैसे अब इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, मुलाकात के बाद ठाकरे ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि पीएम मोदी के सामने महाराष्ट्र की समस्याएं रखीं और बेहद सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई।

महाराष्‍ट्र के संबंध में पीएम मोदी से कई मांगे रखीं-सीएम ठाकरे

सीएम ठाकरे ने कहा कि हमने महाराष्‍ट्र के संबंध में पीएम मोदी से कई मांगे रखीं। मराठा आरक्षण को लेकर बात हुई है। SC/ST पदोन्नक्ति आरक्षण को लेकर बात हुई है। इसके अलावा मेट्रो कार शेड के लिए कांजुर में जमीन दी जाए, इसकी मांग की है। जीएसटी रिटर्न्स समय पर मिल जाए, इस पर भी हमने PM से विनती की है।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार