States

बिहार के बांका जिले में बक्से में मिला महिला का अर्धनग्न शव, हत्या के पहले सामूहिक दुष्कर्म की आशंका

Prabhat Chaturvedi

बिहार के बांका जिले में एक महिला का शव बक्से में मिला. |बक्से को मंदिर के पास सड़क किनारे फेंका गया था |पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है |

बांका: बिहार के बांका जिले के धोरैया थाना  क्षेत्र के फत्तूचक गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप बक्से में बंद महिला का शव  मिला है| शव अर्धनग्न अवस्था में था |शव मिलने की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई |यह आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया | इसके बाद हत्या कर शव को बक्शे में भर कर ठिकाने लगा दिया गया |

फत्तूचक के ग्रामीण शनिवार सुबह कुर्मा-फत्तूचक सड़क पर टहलने के लिए निकले थे | हनुमान मंदिर के समीप ग्रामीणों की नजर एक बक्से पर पड़ी | ग्रामीणों को संदेह हुआ कि बक्सा मंदिर के बाहर सड़क किनारे क्यों फेंका हुआ है |ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार को सूचना दी.चौकीदार ने मामले से धोरैया थाना को अवगत कराया | तब तक शव बरामद होने की खबर इलाके में फैल गई और लोगों का हुजूम जुट गया |

सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह धोरैया थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, महेश्वर राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अर्जुन प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी सह धोरैया थानाध्यक्ष-

."जब बक्से को खोला गया तो उसमें से अर्धनग्न अवस्था में लगभग 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ | शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है |आशंका है कि महिला की हत्या सामूहिक दुष्कर्म के बाद की | शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है | महिला की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी |"

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील