States

पटना में कोरोना मरीज ने फांसी लगाकर दी जान, मरने के 10 घंटे बाद बैडरूम से निकला शव

कोरोना पॉजिटिव एक 39 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

Sidhant Soni

न्यूज़- बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों के बीच कोरोना को लेकर डर भी बढ़ता जा रहा है। वहीं, अब कोरोना पीड़ित मरीजों द्वारा खुदकुशी किए जाने की घटना भी देखने को मिल रही है। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। यहां मालसलामी थाना क्षेत्र के तथागत नगर का है, जहां कोरोना पॉजिटिव एक 39 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बता दें कि, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसे घर में ही आइसोलेट किया गया था।

परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी तुरंत पुलिस-प्रशासन को दी गई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी तुरंत पुलिस-प्रशासन को दी गई। सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले से मेडिकल टीम को अवगत करा दिया।

हालांकि सूचना दिए जाने के 10 घंटे बीत जाने के बाद शव को घर से निकाला गया। मृतक की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के तथागत नगर निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि तबीयत खराब होने पर रवि ने बीते 16 जुलाई को अपनी कोरोना जांच कराई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।

नौ दिन बीत जाने के बाद भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर हताशा में आकर उसने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर रवि कुमार खुद को अपने घर में ही आइसोलेट कर कोरोना का इलाज करवा रहा था। नौ दिन बीत जाने के बाद भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर हताशा में आकर उसने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया यह भी जा रहा है कि रवि के परिजनों ने रवि के इलाज को लेकर कई निजी अस्पतालों के चक्कर लगाए, पर किसी भी निजी नर्सिंग होम ने उसे भर्ती नहीं लिया। हार थक कर रवि को घर में ही आइसोलेट किया गया।

रवि कुमार की मां ने बताया कि मेरा बेटा ससुराल गया था। वहीं से टेस्ट करवाकर आया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

रवि कुमार की मां ने बताया कि मेरा बेटा ससुराल गया था। वहीं से टेस्ट करवाकर आया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले नौ दिन से घर में ही रहकर दवा खा रहा था, लेकिन उसके दिमाग में हमेशा घूमता रहता था कि मुझे कोरोना हो गया है। इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेरा बेटा पटना के अंटा घाट पर सब्जी बेचने का काम करता था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार