iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Image Credit: Apple Website
tech

Apple ने लॉन्च की iPhone 14 सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

Apple iPhone 14 Series: Apple ने आखिरकार अपनी iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने iPhone 14 सीरीज के तहत चार हैंडसेट लॉन्च किए हैं, जिनमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Pro शामिल हैं।

Kunal Bhatnagar

Apple iPhone 14 Series: Apple ने आखिरकार अपनी iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने iPhone 14 सीरीज के तहत चार हैंडसेट लॉन्च किए हैं, जिनमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Pro शामिल हैं।

इसी के साथ कंपनी एक बार फिर अपना प्लस स्मार्टफोन बाजार में लेकर आई है। आईफोन 8 सीरीज के बाद से नो प्लस वेरिएंट लॉन्च किया गया था।

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। दोनों के बीच केवल स्क्रीन साइज का अंतर है।

वहीं, डिजाइन और कॉन्फिगरेशन के मामले में कंपनी ने कोई खास सुधार नहीं किया है। हां, इसमें नए के नाम पर सैटेलाइट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Apple iPhone 14 सीरीज: आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स

कंपनी ने कई कलर ऑप्शन में स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। भारत में आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये है, जबकि आईफोन 14 प्लस की कीमत 89,900 रुपये है।

iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro

बाजार में iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर (करीब 63,652 रुपये) से शुरू होती है. वहीं, iPhone 14 Plus की कीमत 899 डॉलर (करीब 71,600 रुपये) है।

Apple iPhone 14 सीरीज: क्या हैं फीचर्स?

  • स्पेसिफिकेशंस के मामले में आपको ज्यादा कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा। यूएस मार्केट में फोन बिना फिजिकल सिम कार्ड के आएंगे। यानी इसमें eSIM का ऑप्शन मिलेगा।

  • वहीं, आईफोन 14 में 6.1 इंच की स्क्रीन है, जबकि प्लस वेरिएंट में 6.7 इंच की स्क्रीन है। दोनों मॉडल में ए15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।

  • फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 12MP का है। इसमें 12MP का सेकेंडरी लेंस भी है। फ्रंट में कंपनी ने 12MP का TrueDepth कैमरा दिया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार