वीडियो

JEE Advanced 2019: 27 मई को जेईई एडवांस एग्जाम

Ranveer tanwar

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT, रुड़की 27 मई, 2019 को दो शिफ्ट्स में देश भर में JEE एडवांस्ड का आयोजन करेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस साल अप्रैल में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा आयोजित JEE Main 2019 परीक्षा में क्वॉलीफाई किया है, वे JEE Advanced 2019 के लिए पात्र हैं। JEE Main 2019 के अंकों के आधार पर इस साल JEE Advanced 2019 परीक्षा के लिए लगभग 2.45 लाख उम्मीदवारों ने क्वॉलिफाई किया है। लगभग 1.75 लाख छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2019 के लिए आवेदन किया है।

परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाए

सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और पेपर II दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक। दोनों पेपर्स को पास करना अनिवार्य है। दोनों पेपर ऑनलाइन मोड में हैं और तीन वर्गों में विभाजित हैं – फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स। दोनों पेपर्स के ओवरऑल मार्क्स एक साथ 350 से 380 अंकों के बीच बदलते होते हैं।

JEE Advanced में पूछे गए प्रश्नों में एनालिटिकल, कॉम्प्रेहेंसिव व रीजनिंग स्किल्स के पैटर्न होते हैं। प्रश्नों के प्रकार हैं: सिंगल करेक्ट आंसर, मल्टीपल करेक्ट आंसर, इंटीगर टाइप, मैच द कॉलम्स और कॉम्प्रेहेंसिव टाइप। सिंगल करेक्ट आंसर, मैच द कॉलम और कॉम्प्रेहेंसिव के मामले में नेगेटिव मार्किंग दी जाती हैं। अगर मल्टीपल करेक्ट आंसर टाइप सवालों में आंशिक रूप से सही उत्तर दिए जाते हैं तो आंशिक अंक दिए जाते हैं।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"