महाराष्ट्र के पुणे में, 60 हजार लीटर से अधिक बीयर नाली में आ गई है। जिले के 16 माइक्रो ब्रेवरीज में रखी बीयर को लॉकडाउन के कारण फेंक दिया जा सकता है। यदि तैयार बीयर का सेवन उत्पादन के कुछ महीनों के भीतर नहीं किया जाता है तो स्वाद, सुगंध और बनावट बिगड़ जाती है। इससे पहले भी गुड़गांव और देश के अन्य स्थानों पर तैयार बीयर हरियाणा में फेंकी जा चुकी है।
महाराष्ट्र चैप्टर ऑफ क्राफ्ट ब्रेवरीज ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नकुल भोसले ने कहा, "शराब की दुकानें खुलने पर भी हमें कोई फायदा नहीं हो रहा है।" रेस्तरां और बार 2020 में अच्छे संकेत नहीं दिखा रहे हैं।
कोरोना वायरस के 165 नए मामलों से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर पुणे, महाराष्ट्र में 3,134 हो गई है। अब तक 1,358 मरीज बरामद हुए हैं और अस्पतालों से अपने घरों में गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1100 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।