अन्तरराष्ट्रीय

Advocacy of Islam: ‘अल्लाह आपको इस्लाम कबूलने की हिदायत दे’, इंटरव्यू में ईसाई एक्ट्रेस को धर्मांतरण के लिए उकसाते नजर आया Pak यूट्यूबर नादिर अली

Advocacy of Islam: एक्ट्रेस सुनीता मार्शल के शौहर हसन अहमद पाकिस्तानी मॉडल है। सुनीता के मुताबिक उन पर उनके शौहर की तरफ से धर्म को ले कर कोई दबाव नहीं है।

Om Prakash Napit

Advocacy of Islam: पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली ने हाल में एक ईसाई एक्ट्रेस का इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू में वो एक्ट्रेस के सामने इस्लाम की पैरवी करते और धर्मांतरण के लिए उन्हें उकसाते नजर आया था। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो क्लिप वायरल है।

अपने इंटरव्यू में नादिर अली ईसाई मानने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री सुनीता मार्शल को धर्म परिवर्तन के सवालों से परेशान करता दिख रहा है। एक जगह तो नादिर ने अल्लाह से सुनीता को इस्लाम कबूलने की हिदायत देने की दुआ भी की है।

सुनीता मार्शल का मुस्लिम शौहर हसन अहमद पाकिस्तान का मॉडल है। इंटरव्यू के पहले सवाल ने नादिर अली ने सुनीता से उनके बच्चों के धर्म के बारे में पूछा। सुनीता ने बताया कि उनके बच्चे इस्लाम को मानते हैं।

इस जवाब पर नादिर ने तपाक से कहा, “तो भविष्य में आपका क्या प्लान है?” हालांकि थोड़ा असहज होकर सुनीता ने इसका जवाब ‘न’ में देते हुए अपनी ऐसी कोई योजना न होना बताया।

उन पर धर्म लेकर कोई दबाव नहीं : सुनीता

अभिनेत्री सुनीता के मुताबिक उन पर उनके शौहर की तरफ से धर्म को लेकर कोई दबाव नहीं है। पाकिस्तानी अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उनसे ऐसे सवाल इंस्टाग्रम पर भी पूछे जाते हैं लेकिन उस से कोई फर्क नहीं पड़ता।

हालांकि सुनीता द्वारा पहले ही जवाब में सब साफ कर देने के बावजूद नादिर अली ने अपनी हरकतों को जारी रखा। अली ने आगे सुनीता से पूछा कि क्या उनकी ससुराल वाले उन्हें धर्मपरिवर्तन के लिए नहीं कहते?

इस सवाल पर भी सुनीता ने ‘न’ में जवाब दिया। हालांकि इस जवाब के बाद भी नादिर ने सुनीता के लिए फिर से कहा, “अल्लाह उसे इस्लाम कबूलने की राह दिखाए।” नादिर अली द्वारा बार-बार पूछे जाने पर आखिरकार सुनीता ने कहा कि अगर कोई दिल से इस्लाम कबूल करना चाहे तभी उसे करना चाहिए वरना हरगिज नहीं।

इस पूरे इंटरव्यू में सुनीता मार्शल नादिर के इस्लाम और धर्मान्तरण जैसे सवालों पर काफी असहज दिखीं।

सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रियाएं

नादिर अली की के इंटरव्यू को धर्मान्तरण वाली सोच बता कर सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने उस पर निशाना साधा है।

एक दर्शक ने लिखा, “आस्था एक व्यक्तिगत विषय है। आप किसी को किसी का धर्म स्वीकार करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। एक मुस्लिम होने के नाते मैं सुनीता को अपने धर्म की रक्षा करते हुए और अपने शौहर व ससुराल वालों के धर्म का सम्मान करते हुए देखकर बहुत खुश हूँ।” इस इंटरव्यू पर ट्विटर पर भी लोगों में नाराजगी दिख रही है।

बताते चलें कि इसी साल मार्च के महीने में नादिर अली ने एक और विवादित वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की बातों को गलत बताया था।

इसी वीडियो में नादिर ने आगे कहा था कि पाकिस्तान में हिंदू आबादी घटने की वजह यह है कि “अल्लाह उन्हें इस्लाम की राह दिखा रहा है।”

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार