Asian Games: निशानेबाजों की तिकड़ी का कीर्तिमान, देश को पहला स्वर्ण पदक; देखें VIDEO 
अन्तरराष्ट्रीय

Asian Games: निशानेबाजों की तिकड़ी का कीर्तिमान, देश को पहला स्वर्ण पदक; देखें VIDEO

Pradip Kumar

Asian Games: भारतीय एयर राइफल निशानेबाजों ने Asian Game में अपने शानदार प्रदर्शन के क्रम को जारी रखा है। पहली बार टीम के रूप में साथ खेल रहे ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रांक्ष बालासाहिब पाटिल और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने Asian Game में विश्व कीर्तिमान के साथ सोमवार को एशियाई खेलों में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। तीनों ने 1893.7 का स्कोर कर Asian Game में चीन के ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है।

यही नहीं मध्य प्रदेश के खारगौन जिले के रहने वाले ऐश्वर्य ने Asian Game में व्यक्तिगत स्पर्धा में 228.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। फायर पिस्टल में भी विजयवीर सिद्धू, अनीश भानवाला और आदर्श सिंह की तिकड़ी ने Asian Game में 1718 के स्कोर के साथ कांस्य जीता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशानेबाजों को Asian Game में उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। पीएम मोदी ने एक में लिखा, ''10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम के हमारे शानदार निशानेबाजों - रुद्राक्ष पाटिल, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्या प्रताप तोमर - ने Asian Game में विश्व रिकॉर्ड स्थापित करके और Asian Game में में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।'' ज्यादा जानकारी के लिये देखें वीडियो.....

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस

रोजाना काजल का करती हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान

CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Tungnath जाने का बना रहे प्लान, तो जान ले ये बातें