अन्तरराष्ट्रीय

Corona : चीन के वुहान में फिर कोरोना का खौफ, नए केस मिलने पर शटडाउन लागू

Om prakash Napit

चीन के वुहान में कोरोना एक बार फिर लौट आया है। यहां 10 लाख आवादी वाले जियांगक्सिया जिले में शटडाउन कर दिया गया है। यहां बार, सिनेमा हॉल और कैफे सब बंद कर दिए गए हैं। जियांगक्सिया में कोरोना के चार केस मिले हैं। इसके बाद ये कदम उठाया गया है। चीन का वुहान वही शहर है जहां दुनियाभर में कोरोना का पहला केस मिला था, इसके बाद यह पूरी दुनिया में फैला।

जानकारी के अनुसार जियांगक्सिया के शहरी इलाके में तीन दिनों के लिए ‘अस्थायी नियंत्रण उपायों’ को लागू किया गया है। प्रशासन ने कोरोना के केसों को देखते हुए बार, सिनेमा और इंटरनेट कैफे को बंद कर दिया है। इसके अलावा मार्केट प्लेस, रेस्टोरेंट भी बंद कर दिए गए हैं। साथ ही बड़े आयोजनों पर भी रोक लगाई गई है। सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है और धार्मिक गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद करने का फैसला किया गया है। बसों से लेकर सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद कर दिया गया है। जब तक जरूरी नहीं हो तब तक लोगों को शहर न छोड़ने की सलाह दी गई है।

4 हाई रिस्क वाले इलाके चिह्नित

बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने 4 हाई रिस्क वाले इलाकों की भी पहचान की है, जहां निवासियों के घर छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। चीन के वुहान में 2020 की शुरुआत में दुनिया का पहला लॉकडाउन लगाया गया था। इसके तहत लोग दो महीने तक अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए थे। चीनी सरकार ने वुहान को महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक सफलता की कहानी के तौर पर पेश किया था। जबकि कई ऐसे वीडियो सामने आए थे, जिसे लेकर चीन की सरकार निशाने पर आ गई थी।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक