Image Source : FILE 
अन्तरराष्ट्रीय

Pakistan: सऊदी अरब को परमाणु बम बेचेगा पाकिस्तान! कर्ज चुकाने के लिए ISI के करीबी ने बनाया खतरनाक प्लान

Pakistan News: पाक की गुप्तचर एजेंसी ISI के करीबी जैद हामिद ने पाकिस्तान की कंगाली दूर करने के लिए पाकिस्तान के परमाणु बम सऊदी अरब को बेचने का खतरनाक फॉर्मूला दिया है।

Om Prakash Napit

Pakistan News: पाकिस्तान की हालत इतनी कंगाल है कि पैसे के लिए वह कुछ भी कर सकता है। पीएम शहबाज शरीफ कई देशों में कटोरा लेकर पैसे की 'भीख' मांगने गए, लेकिन कोई बात नहीं बनी। ऐसे में पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के करीब और राजनीतिक विश्लेषक जैद हामिद ने पाकिस्तान की कंगाली दूर करने के लिए पाकिस्तान के परमाणु बम सऊदी अरब को बेचने का खतरनाक फॉर्मूला दिया है।

जैद हामिद भारत के खिलाफ जहरीले बयान देते रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया हे कि सऊदी अरब और तुर्की को पाकिस्तान के परमाणु बम बेच देने चाहिए। जैद ने कहा कि यदि हम सऊदी अरब को 5 परमाणु बम बेच दें, तो हमें एक घंटे में 25 अरब डॉलर मिल जाएंगे। तुर्की भी हमें 5 परमाणु बम के बदले 20 अरब डॉलर दे देगा।

दुनिया हमें परमाणु बम बेचने से नहीं रोक सकती : जैद

जैद हामिद आए दिन परमाणु धमकी देता रहता है। जैद अक्‍सर भारत में गजवा-ए हिंद की धमकी देता रहता है। उसे दुनिया के प्रभावशाली मुसलमान हस्तियों की 'मुस्लिम 500' लिस्‍ट में शामिल किया गया था। उसने यह माना कि पाकिस्तान ने परमाणु बम की तकनीक चोरी करके परमाणु बम बनाया है। दुनिया हमें इसे बेचने से नहीं रोक सकती।

लाल टोपी पहनने वाले जैद ने कहा कि हमने ने तो एनपीटी पर साइन किए हैं, न ही सीटीबीटी पर हस्ताक्षर किए हैं। जैद ने कहा कि हमने छुपकर परमाणु बम बनाया। लीबिया का कज्‍जाफी और ईरान हमसे परमाणु बम की तकनीक लेना चाहता था।

'अपनी मिसाइलें भी बेचकर कंगाली दूर करे पाकिस्तान'

जैद हामिद ने कहा कि परमाणु बम बेचने की कोई ठोस नीति बनाई जाए। हमें कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी बजाय हमें अपनी 'गौरी' और 'गजनबी' मिसाइलों को दुनिया को बेचना चाहिए। भारत तो परमाणु मिसाइलें बेच रहा है। पाकिस्तान पर इतना कर्ज है कि यदि चुकानें के लिए दबाव डाला जाएगा तो हमारे पास अपने मुसलमान दोस्त मुल्कों को परमाणु बम बेचने के ​अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार