Photo | vista criminal law
अन्तरराष्ट्रीय

महिला ने चालाकी से कॉन्डोम में छेद किया, अब स्‍टील्थिंग केस में 6 माह की सजा, आखिर क्या है ये मामला

मामले में एक 39 साल की महिला 42 वर्षीय बॉय फ्रेंड के साथ रिलेशन में थी। दोनों पिछले साल ऑनलाइन तरीके से एक दूसरे से मिले थे। (Criminal Stealthing) फिर कैजुअल सेक्‍चुअल रिलेशनशिप में आ गए। हालांकि, चीजें तब बिगड़ने लगी जब दोनों का इमोश्नोली अटैचमेंट होने लगा।

ChandraVeer Singh

Woman secretly pokes hole in condom: जर्मनी में एक महिला को कोर्ट ने सेक्सुअल हरासमेंट (Sexual Assault) का दोषी करार दिया है। महिला के इस अपराध को एक तरह की 'चोरी' (Criminal Stealthing) के मामले में कैटेगेराइज किया गया है। यह महिला से जुड़ा इस तरह का पहला केस है। स्‍थानीय मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी ड्यूश वेले (DW) ने इस बारे में रिपोर्ट दी है। कोर्ट ने महिला को सेक्सुअल हरासमेंट का दोषी उस समय पाया जब उसने अपने पार्टनर को बिना बताए अंधेरे में कॉन्‍डोम में छेद कर दिया था। पार्टनर को इस बात की जानकारी नहीं थी। महिला को ऐसा करने पर 6 माह की सजा सुनाई गई।

क्या है पूरा मामला?

इस मामले में एक 39 साल की महिला 42 वर्षीय बॉय फ्रेंड के साथ रिलेशन में थी। दोनों पिछले साल ऑनलाइन तरीके से एक दूसरे से मिले थे। फिर कैजुअल सेक्‍चुअल रिलेशनशिप में आ गए। हालांकि, चीजें तब बिगड़ने लगी जब दोनों का इमोश्नोली अटैचमेंट होने लगा। महिला जानती थी कि पुरुष रिलेशनशिप में वो शायद बहुत ज्‍यादा कमिटेड नहीं है। इसके बाद महिला ने गर्भवती होने की मंशा से अपने पार्टनर के नाइटस्टैंड में रखे कॉन्‍डोम में चुपके से छेद कर दिया। हालांकि, महिला इसमें सफल नहीं हो पाई।
महिला ने बाद में उस पुरुष को यह कहते हुए मैसेज भेजा था कि उसे लगता है कि वो प्रेग्नेट हो गई है। अपने बॉयफ्रेंड को इस दौरान महिला ने बताया कि उसने जानबूझकर कॉन्डोम को डैमेज किया था। जिसके बाद उसके बॉय फ्रेंड ने अपने पार्टनर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया। इसके बाद महिलर ने भी माना कि उसने कॉन्डोम को डैमेज करने की कोशिश की थी।

महिला पर लगा 'क्रिमिनल स्‍टील्थिंग' का केस

बता दें कि 'स्टील्थिंग' शब्द का इस्तेमाल उस स्थिति में किया जाता है जब कोई पुरुष सेक्स के दौरान अपना कॉन्डोम महिला पार्टनर को बिना बताए रिमूव कर देता है। लेकिन, वेस्ट जर्मन सिटी बेलेफेल्ड में इस मामले को 'ऐतिहासिक' इसलिए बताया जा रहा है कि क्योंकि पहली बार इस तरह का आरोप एक महिला पर लगा है।

स्टेल्थिंग क्या हैॽ

आसान शब्दों में कहा जाए तो स्टेल्थिंग का मतलब यौन संबंध बनाने के दौरान साथी को बताए बिना कंडोम हटाकर या उसे जान कर डैमेज करने से हैं। इस तरीके के कार्यों की वजह साथी में यौन रोगों से संक्रमित होने या गर्भवती होने का खतरा पैदा हो जाता है। इसके साथ ही यह पीड़ित या पीड़िता की गरिमा का भी उल्लंघन करता है। कई देशाें में अब इस तरह के अपराधों को भी आपराधिक मामले के तौर पर कंसीडर किया जा रहा है। भारत की बात करें तो अभी इस तरह की कोई कानून गाइडलाइन नहीं हैं‚ लेकिन ऐसे मामलों को लेकर अब आवाज उठ रही है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार