एक बार फिर 199 के फेर में राजस्थान विधानसभा, 200 में से एक विधायक हुए कम

Rajesh Singhal

राजस्थान विधानसभा तीन बार से नहीं हो पाए एक साथ 200 सीटों पर चुनाव, बागीदौरा (बांसवाड़ा) से कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया के विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद फिर विधायक संख्या पहुंची 199 गई।

Rajasthan Assembly | @social media

राजस्थान विधानसभा भवन को लेकर फैला मिथिक एक बार फिर बना रहा। राजस्थान में पहले 2 बार की तरह इस बार भी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव नहीं हो पाया।

आपको बता दें कि गंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत हो गई थी। इस कारण यहां मतदान नहीं हुआ। बाद में वहां मतदान के बाद विधायक संख्या 200 पहुंची। लेकिन वो संख्या वापिस 199 पर पहुंच गई।

Rajasthan Assembly | @social media

बागीदौरा (बांसवाड़ा) से कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने विधायक पद से इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को दे दिया है।

इससे विधानसभा में एक बार फिर सदस्यों की संख्या 200 से घटकर 199 रह गई। जिससे विधानसभा फिर एक बार 199 के फेर में फंसती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस के विधायकों की संख्या भी 69 पर आ गई।

Rajasthan Assembly | @social media
Lung Exercises: रेस्पिरेटरी बीमारी से हैं परेशान, अपनाएं ये 3 एक्सरसाइज