इस जिले में शराब के ठेके को बदं करने के लिए होगा मतदान

Rajesh Singhal

आपने विधानसभा सहित अन्य चुनावों में मतदान किया होगा। लेकिन इस बार ये मतदान शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए होगा।

इस जिले में शराब के ठेके को बदं करने के लिए होगा मतदान | @socialmedia

जयपुर कोटपूतली के कासली गांव में शराब बंदी को लेकर ग्रामीण व महिला व बच्चे एकजुट होकर ठेका बंद कराने के मतदान करेंगे।

इस जिले में शराब के ठेके को बदं करने के लिए होगा मतदान | @socialmedia

इसके लिए महिलाएं बच्चे व बुजुर्ग गांव में घूम-घूम कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील कर रहे है। इसके साथ ई रिक्शा के माध्यम से भी प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

इस जिले में शराब के ठेके को बदं करने के लिए होगा मतदान | @socialmedia

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में शराब के ठेके के कारण युवा पीढी नशे की लत में पड़ रही है,जिससे ग्रामीण चिंतित है।

इस जिले में शराब के ठेके को बदं करने के लिए होगा मतदान | @socialmedia

ऐसे में उन्होंने ठेके को बंद कराने के लिए प्रशासन से मांग की थी,जिसके बाद जिला कलेक्टर ने शराब की दुकान बंद कराने के लिए अधिकतम लोगों की राय जानने के लिए चुनाव कराने के आदेश दिए है। अब 26 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए जिला कलक्टर द्वारा प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया है।