
उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को UP पुलिस गुजरात के अहमदाबाद से UP के प्रयागराज लेकर जा रही है। मीडिया वाले काफिले की पल पल की खबर दे रहें हैं।
UP पुलिस अतीक को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती जेल से लेकर निकली थी। अहमदाबाद से प्रयागराज की दुरी लगभग 1300 किमी है।
अतीक को राजस्थान, MP होते हुए प्रयागराज के लिए ले जाया जा रहा है। काफिले की सुरक्षा के लिए दो वैन में करीब 30 हथियारबंद जवान मौजूद हैं।
ऐसे में पुलिस ये काफिला सोमवार दोपहर तक करीब 1 हजार किमी का सफर तय कर बांदा के करीब पहुंच चुका है। यहां से प्रयागराज करीब 250 किलोमीटर दूर है।
बता दें कि मीडिया पहले से ही कार पलटने और एनकाउंटर की बातें हेडलाइन में लिख रहा है। सोशल मीडिया पर भी वैन पलटने और एनकाउंटर के मिम्स वायरल हो रहें हैं। वहीं अतीक अहमद के परिजन भी इस तरह उसकी जेल शिफ्ट किए जाने पर डरे हुए हैं।
अतीक की बहन आयशा नूरी काफिले के पीछे-पीछे अपनी गाड़ी लेकर आ रही हैं। नूरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोर्ट का अतीक को लेकर जो भी निर्णय आएगा वो उसे मानने को तैयार हैं लेकिन फिलहाल उन्हें उसकी सुरक्षा की चिंता है।
हालाँकि जब अतीक से पूछा गया कि क्या आपको डर लग रहा है? तो वह बोला- किस बात का डर।