Atique Ahmed बेफिक्र! परिजनों को एनकाउंटर का डर, वैन पलटते-पलटते बची

उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है इस दौरान अतीक की वैन पलटते-पलटते बची..
Atique Ahmed बेफिक्र! परिजनों को एनकाउंटर का डर, वैन पलटते-पलटते बची

उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को UP पुलिस गुजरात के अहमदाबाद से UP के प्रयागराज लेकर जा रही है। मीडिया वाले काफिले की पल पल की खबर दे रहें हैं।

UP पुलिस अतीक को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती जेल से लेकर निकली थी। अहमदाबाद से प्रयागराज की दुरी लगभग 1300 किमी है।

अतीक को राजस्थान, MP होते हुए प्रयागराज के लिए ले जाया जा रहा है। काफिले की सुरक्षा के लिए दो वैन में करीब 30 हथियारबंद जवान मौजूद हैं।

ऐसे में पुलिस ये काफिला सोमवार दोपहर तक करीब 1 हजार किमी का सफर तय कर बांदा के करीब पहुंच चुका है। यहां से प्रयागराज करीब 250 किलोमीटर दूर है।

Atique Ahmed बेफिक्र! परिजनों को एनकाउंटर का डर, वैन पलटते-पलटते बची
'हिंदू राष्ट्र' लिखा बैनर लगाया तो 100 लोगों पर हुई FIR; मुस्लिम संगठन ने की थी शिकायत
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अतीक की वैन आगे अचानक से एक गाय टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान काफिला यहां करीब 15-20 सेकेंड के लिए रुका।

परिजनों को एनकाउंटर डर

बता दें कि मीडिया पहले से ही कार पलटने और एनकाउंटर की बातें हेडलाइन में लिख रहा है। सोशल मीडिया पर भी वैन पलटने और एनकाउंटर के मिम्स वायरल हो रहें हैं। वहीं अतीक अहमद के परिजन भी इस तरह उसकी जेल शिफ्ट किए जाने पर डरे हुए हैं।

अतीक की बहन आयशा नूरी काफिले के पीछे-पीछे अपनी गाड़ी लेकर आ रही हैं। नूरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोर्ट का अतीक को लेकर जो भी निर्णय आएगा वो उसे मानने को तैयार हैं लेकिन फिलहाल उन्हें उसकी सुरक्षा की चिंता है।

हालाँकि जब अतीक से पूछा गया कि क्या आपको डर लग रहा है? तो वह बोला- किस बात का डर।

Atique Ahmed बेफिक्र! परिजनों को एनकाउंटर का डर, वैन पलटते-पलटते बची
Home Delivery of Weapons: एक Call पर मनचाहा हथियार, Facebook पर ढे़रों विज्ञापन
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com