Alwar Nirbhaya Case Update :- डमी ट्रायल करने पहुंची FSL टीम, क्यों बीच में छोड़कर भागी ट्रायल

अलवर निर्भया मामले पर ट्रायल कर रही एफएसएल की टीम बीच में ही ट्रायल छोड कर भाग गई. बीच में टीम के भाग जाने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ की टीम को बीच में ही छोड़कर भागना पड़ा।
ब्रिज पर ट्रायल लेती FSL टीम

ब्रिज पर ट्रायल लेती FSL टीम

Updated on

अलवर निर्भया मामले पर हर लेवल पर पुलिस अपना काम कर रही है. वही FSL टीम इस घटना क्रम का डमी ट्रायल करने पहुंची थी. लेकिन बीच में ही टीम को भागना पड़ा. आखिर क्यों टीम बीच में भागी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

11 तारीख को अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ बर्बरता के मामले में एक बार फिर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 19 तारीख की रात को डमी ट्रायल कर पता लगाने की कोशिश कर रही है. FSL टीम और पुलिस उसी घटना स्थल पर पहुंची जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे देखा था. इस बीच मीडिया के तमाम लोग वहां पर पहुंचे लेकिन तभी पुलिस और एफएसएल की टीम बीच में ही ट्रायल को छोड़कर टीम चली गई. इस पर सवाल खड़े हो रहे है की आखिर टीम बीच में डमी ट्रायल छोड़कर क्यों चली गई.

<div class="paragraphs"><p>ब्रिज पर ट्रायल लेती&nbsp;FSL टीम</p></div>
Alwar Nirbhaya Case Update :- अनसुलझी गुत्थी में जोमैटो ब्वॉय की एंट्री, पुलिस ने बयान देने से किया इनकार
<div class="paragraphs"><p>बस में घटना का ट्रायल करते हुए टीम&nbsp;</p></div>

बस में घटना का ट्रायल करते हुए टीम 

अलवर निर्भया मामले का सीन रिक्रिएट करने की कोशिश -

19 तारीख को उसी घटना क्रम को अलवर पुलिस और एफएसएल टीम द्वारा कोशिश कि गई. इसी के चले टीम रात 7:30 से 8:00 के बीच अलवर की तिजारा पुलिया पहुंची लेकिन ट्रायल के दौरान अलवर जिले की मीडिया के मौके पर पहुंचने पर टीम से घटना के संदर्भ में कई सवाल पूछे गए. सवाल का जवाब दिए बिना अधिकारी बीच में जाते दिखे.

<div class="paragraphs"><p>ब्रिज पर ट्रायल लेती&nbsp;FSL टीम</p></div>
Alwar Nirbhaya Case Update: कलेक्टर साहब को लेकर बढ़ा विरोध, लड़कियां कर रहीं कॉल- बोली हमारे भी नंबर लो, "आप कठुमर से MLA बनोगे, हम आपको वोट दिलाएंगे"

CO अमित सिंह ने मीडिया से बातचीत के लिए किया मना -

क्राइम सीन रीक्रिएट करने पहुंचे एफएसएल टीम के अधिकारी और सीईओ अमित सिंह मौके पर पहुंचे थे लेकिन मौजूद मीडिया को इसके बारे में बताने से साफ मना कर दिया.

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>ब्रिज पर ट्रायल लेती&nbsp;FSL टीम</p></div>
India tour of Sri Lanka : भारत-श्रीलंका वनडे और टी-20 सीरीज स्थगित, जानिए अब कब से शुरू होगी सीरीज 
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com