डेस्क न्यूज. राजस्थान के अलवर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ क्रूरता के मामले को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। ऐसे में सुरक्षा की मांग को लेकर जब कुछ लड़कियां जिलाधिकारी के पास पहुंचीं तो कलेक्टर ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया कि सभी दंग रह गए। कलेक्टर ने बच्चियों की बात सुनने के बजाय उन्हें राजनीति न करने और पढ़ाई करने की सलाह दी।
कलेक्टर साहब यही नहीं रुके, उन्होंने बात करने आई छात्राओं के मोबाइल नंबर मांगे और फिर उनके परिवारों के नंबर भी मांगे। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद एडीएम सिटी सुनीता पंकज से बच्ची के पिता का मोबाइल नंबर नोट कर उसके पिता से बात करने को कहा। वहीं, जिला कलेक्टर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मामला शुक्रवार का है, जब इसी मुद्दे को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी मीणा जिला परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे, तभी कुछ महिलाओं को जिला कलेक्टर ननूमल पहाड़िया को ज्ञापन देने के लिए अंदर भेजा। इनमें कुछ छात्र भी शामिल थी। इस दौरान जब छात्राएं कलेक्टर मिलकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की तो कलेक्टर ने छात्राओं को एक-एक कर अपनी टेबल के सामने बुलाकर बोला कि आप पढ़ाई के लिए आते हो या राजनीति करने, इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र ने शेयर किया है।
अलवर में नाबालिग मुक बधिर लड़की से रेप मामले में भाजपा ने अब पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरे राजस्थान में 17 और 18 जनवरी को सभी मंडलों पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन का फैसला लिया है ।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube