अलवर में निर्भया कांडः मूक बधिर नाबालिग युवती से दरिंदगी की हदें पार, प्राइवेट पार्ट से बहता रहा खून‚ लावारिस छोड़ फरार हुए आरोपी‚ हालत गंभीर

ग्राउंड जीरो से सिंस इंडिपेंडेस की इंडेप्थ रिपोर्ट: नाबालिक लड़की को पहले तो अलवर के सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर जयपुर रैफर किया गया। बताया जा रहा है कि युवती से इस कदर दरिंदगी हुई कि लड़की के प्राइवेट पार्ट से काफी ब्लड बह गया।
ये वहीं जगह है जहा पर लड़की को दरिंदे फेंक कर गए।

ये वहीं जगह है जहा पर लड़की को दरिंदे फेंक कर गए।

Updated on

डेस्क न्यूज. अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना इलाके में कल अज्ञात लोग एक मूक बधिर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर के अलवर के तिजारा फाटक पुलिया के ऊपर फेंक कर फरार हो गए। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को पहुंची तो मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। नाबालिक लड़की को पहले तो अलवर के सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर जयपुर रैफर किया गया। बताया जा रहा है कि युवती से इस कदर दरिंदगी हुई कि लड़की के प्राइवेट पार्ट से काफी ब्लड बह गया।

<div class="paragraphs"><p>घटना के बाद मौके पर पहुंचे <em><strong>fsl team</strong></em> के लोग जांच करते हुए।</p></div>

घटना के बाद मौके पर पहुंचे fsl team के लोग जांच करते हुए।

जयपुर से आई FSL टीम पहुंची घटना स्थल

मूक बधिर युवती के साथ घटित मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर से आयी FSL टीम घटना स्थल पर पहुंची और FSL टीम के अधिकारियों ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए है। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

फिलहाल खतरे से बाहर है बच्ची, सैंपल भेजे गए जांच के लिए

आज जयपुर के जेके लोन अस्प्ताल में बच्ची का ऑपरेशन हुआ है। डॉ.अरविंद शुक्ला का कहना है कि 'बच्ची की स्थिति स्टेबल है, फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है लेकिन अभी बच्ची को ICU में रखा गया है। जांच के लिए बच्ची के सैंपल भेजे गए, बच्ची की काउंसलिंग के लिए स्पेशल टीचर लगाई जाएगी।

<div class="paragraphs"><p>अलवर में सीसीटीवी फुटेज खंगालती पुलिस</p></div>

अलवर में सीसीटीवी फुटेज खंगालती पुलिस

बच्ची के प्राइवेट पार्ट से काफी ब्लडिंग हुई

डॉक्टरों से पूछताछ में पता चला कि बच्ची बोल नहीं पा रही है। उन्होंने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से काफी ब्लडिंग हुई है । पुलिस अधीक्षक ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया और जानकारी में जुट गई और जो भी संभव होगा विधिक कार्रवाई की जाएगी। पहली प्राथमिकता बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर है ।पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें गठित की है जो आसपास लगे कैमरा के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही हैं। इसके अलावा पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है । साथी बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया

पीड़िता का जयपुर में हुआ ऑपरेशन‚ नीचे वीडियो में देखिए क्या कह रहे डॉक्टर

मामला बड़ा गंभीर है, हम लगातार इस घटना को मोनिटर कर रहे हैं.... ये घटना समाज को झकझोर देने वाली घटना है.... एक तो बच्ची और वो भी मूक बधिर होने के साथ मानसिक रूप से बीमार.... अहसहाय उसे बोलने में भी परेशान होती है.... उस बच्ची के साथ जब ऐसी घटना होती है... तो ये पुलिस के लिए ही नहीं बल्कि हर समाज के लिए ये इंसानियत को तार तार करने वाली घटना है....

संजय शौत्री, आईजी, जयपुर रेंज

<div class="paragraphs"><p>संजय शौत्री, आईजी, जयपुर रेंज के साथ अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम</p></div>

संजय शौत्री, आईजी, जयपुर रेंज के साथ अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारी पहुंचे थे

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारी भी इस दौरान पहुचे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ,पुलिस उपाधीक्षक शहर हरिराम, अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास , शिवाजी पार्क थाना प्रभारी रामजीलाल, सदर थाना प्रभारी राजेश शर्मा एवं अलवर शहर कोतवाल महेश शर्मा मौके पर हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बच्ची अलवर के ग्रामीण क्षेत्र मालखेड़ा की निवासी है । जो मंगलवार दोपहर 4 बजे से घर से गायब थी।

<div class="paragraphs"><p>ये वहीं जगह है जहा पर लड़की को दरिंदे फेंक कर गए।</p></div>
Lata Mangeshkar Birthday: महज 11 साल की उम्र से गाने लगी थी लता, 13 साल की उम्र में सिर से उठ गया था पिता का साया
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com