Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। सभी दलों ने अपनी ताकत झोंककर जीत के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार किया है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मांगने पर तंज कंसा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से कर दी। खड़गे ने कहा कि मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''बीजेपी नगर पालिका तक के चुनाव में कहती है कि मोदी को वोट दो…क्या मोदी यहां काम करने आएंगे। पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं।।आप किसी को मत देखो मोदी को देख कर वोट दो। तुम्हारी सूरत कितनी बार देखना। कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए के इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना...हर जगह...आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?''
गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी करते हुए वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव में औकात दिखाने की बात कह कर नया विवाद खड़ा किया था।
संबित पात्रा ने कहा कि आज पूरा देश और गुजरात क्षुब्ध है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम को रावण कहा है। इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। जो नेता आज ग्लोबल नेता बन गए हैं, ये सिर्फ मोदी जी का अपमान नहीं, बल्कि पूरे देश और गुजरात का अपमान है। गुजरात की जनता कांग्रेस को आईना दिखाएगी। ये सिर्फ खरगे का बयान नहीं है, हल्कि सोनिया और राहुल का बयान है।
अब बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस एक व्यक्ति का विरोध करते करते संवैधानिक पदों का विरोध करने पर उतर आई है। खरगे का पीएम मोदी के बारे में वक्तव्य संयोग नहीं वोट बैंक प्रयोग और उद्योग है।
गुजरात चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी करने के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा करते हुए कहा था कि वो गुजरात चुनाव में पीएम को उनकी 'औकात' दिखाएंगे। पीएम मोदी कितनी कोशिश कर लें, वे सरदार पटेल नहीं बन सकते। मिस्त्री के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के नेताओं का चरित्र दिखाता है। वे देश के प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। गुजरात की जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी।
साल 2017 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया था। अय्यर का यह बयान गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान का था। फलस्वरूप भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया था और चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि उस वक्त डैमेज कंट्रोल के रूप में कांग्रेस आलाकमान ने अय्यर पर अनुशासनहीनता का ऐक्शन लिया था।
कुछ दिनों पूर्व तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर निजी हमला करने वालों पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा था कि कई लोग उनसे पूछते हैं कि वह इतनी मेहनत करने के बावजूद थकते क्यों नहीं। मैं जवाब देता हूं, "क्योंकि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं।।।भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह (गालियां) मेरे अंदर पोषण में बदल जाती हैं।"