दंगों के अभियुक्त को सपा ने उम्मीदवार बनाकर उतारा मैदान में – योगी

उत्तरप्रदेश में 10 फरवरी से चुनाव होने है. उससे पहले सीएम योगी लगातार सपा पर हमलावर है उनका कहना है की सपा ने दंगों में अभियुक्त लोगों को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है.
दंगों के अभियुक्त को सपा ने उम्मीदवार बनाकर उतारा मैदान में – योगी

आगामी दिनों में उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका हैं. 10 फरवरी से होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले सीएम योगी कोविड प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने ग़ाज़ियाबाद पहुंचे. सीएम योगी ने सोमवार को सपा पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुज़फ़्फ़रनगर, कैराना और लोनी में हुए दंगों में जो अभियुक्त थे. उन्हे समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाकर उतारा है.

मुख्यमंत्री ट्विट कर कहते है, '' मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से जब 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी पुनः प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी तो वह फिर से पेशेवर गुंडों व अपराधियों पर वैसे ही टूटेगी, जैसे पहले इन्हें बिल के अंदर घुसाया था।.''

वही दूसरी और सीएम योगी ने सपा के चरित्र का वर्णन भी कुछ इस प्रकार किया.उन्होन कहा की “सपा ने पेशेवर अपराधियों को अपना प्रत्याशी बनाकर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर अपने वास्तविक चरित्र को प्रदेश और देश का सामने प्रस्तुत कर दिया है.”

दंगों के अभियुक्त को सपा ने उम्मीदवार बनाकर उतारा मैदान में – योगी
SI Original: चुनावी दंगल में नेताओं का अमंगल या पॉलिटिकल पिपासुओं के घड़ियाली आंसू!

चुनाव में नतीजे जो भी होंगो वो तो आने वाले वक्त के हाथ में है, लेकिन जिस तरह मतदान से पहले सीएम योगी विपक्ष पर हमलावर है. उसे देखकर विपक्ष भी एक बार सोचने पर मजबूर होगा. सीएम योगी कहते है,” दंगाइयों, अपराधियों और आतंकवादियों का हाथ थामने वाले लोग आज 'अन्न' को हाथ में लेकर अन्नदाता के हितचिंतक होने का स्वांग कर रहे हैं। प्रदेश जानता है कि प्रतिकूल मौसम से अधिक इनके शासनकाल में हुए दंगों ने ही किसानों को हानि पहुंचाई है। ये तो सिर्फ 'जिन्ना प्रेमी' हैं...”

पंचायत स्तर पर हो शत-प्रतिशत मतदान – सीएम योगी

जिस तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर हमलावर है उसी तरह वह राज्य में लोगों को जागरुक ग्राम पंचायत स्तर पर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील कर रहे है. उनका कहना है,”भारत की अर्थव्यवस्था का आधार हमारी ग्राम पंचायतें है.” इसके बाद एक के बाद एक कर उत्तर प्रदेश के मुखिया ने तीन ट्विट किए.

किए गए हर ट्विट में उन्होने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है साथ ही उन्होने कहा की “ग्राम पंचायतों को सशक्त व स्वावलंबी बनाने हेतु हमारी सरकार में हर ग्राम में पंचायत सचिवालय का निर्माण करने का निर्णय लिया जा चुका है.”

दंगों के अभियुक्त को सपा ने उम्मीदवार बनाकर उतारा मैदान में – योगी
सरकार की लापरवाई बच्चों पर पड़ रही भारी, शत-प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुलने के 24 घंटे के भीतर ही कोरोना के चपेट में आए छात्र-छात्राएं ,माता पिता से हुआ था बच्चा संक्रमित

जहां एक और सीएम योगी विपक्ष पर हमलवार है,पंचायत स्तर मतदान को 100 प्रतिशत करने की अपील कर रहे है. वही विपक्ष भी सीएम योगी को कई मुद्दों पर आड़े हाथों ले रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ट्विट के जरिए योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल पर सवाल उठा रही है. उनका कहना है की ना तो बीजेपी के राज में सुशासन आया है ना ही सरकार ने अपने कही बात को पूरा किया है. उत्तरप्रदेश में पिछले ने पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई तो 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा ही छोड़ दी है.

दंगों के अभियुक्त को सपा ने उम्मीदवार बनाकर उतारा मैदान में – योगी
Alwar Nirbhaya Case Update: जेके लोन अधीक्षक डॉ. अरविंद शुक्ला के बयान, हो रहे है कठघरे में खड़े

विपक्ष भाजपा सरकार को पेपर ली प्रकरण पर भी घेर रही है. कांग्रेस ट्विट पर ट्विट कर कह रही है,”कोई युवा बचा नहीं, जिसको योगी जी ने ठगा नहीं”वही ट्विट कर यूपी कांग्रेस की और से सवाल भी किए जा रहे है. ”21 लाख युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का जिम्मेदार कौन है?” ऐसे ही 5-7 ट्विट कर यूपी कांग्रेस ने भाजपा के कार्यकाल को आड़े हाथ लिया.

भगवंत मान होंगे पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार -

आगामी दिनों में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. इसे लेकर हर पार्टी हर राज्य अपनी तैयारी कर रहा है. पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

आपको बता दे की भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रमुख हैं और संगरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. 2018 में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर अवैध ड्रग के कारोबार में शामिल होने के आरोप लगाने को लेकर माफ़ी मांगी थी. उस घटना के बाद भगवंत मान ने पंजाब में आप पार्टी के प्रमुख पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. पंजाब में कई लोग भगवंत मान को शराबी भी कहते हैं. लेकिन वे इन सभी आरोपो को खारिज करते है.

वहीं दूसरी और कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री के चेहरा के तौर पर पेश किया गया है. कांग्रेस ने यह वीडियो तब पोस्ट किया है, जब पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है.

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

दंगों के अभियुक्त को सपा ने उम्मीदवार बनाकर उतारा मैदान में – योगी
लखनऊ कैंट सीट पर BJP की जीत पक्की फिर भी क्यों बनी पार्टी के लिए आफत? इसे लेकर रीता बहुगुणा‚ मुलायम की बहु अपर्णा व अन्य कद्दावर नेताओं के कनेक्शन के बीच रार को समझिए

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com