“गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने किया अपहरण – राहुल गांधी

देश में गणतंत्र दिवस का उत्साह जोरों पर है लेकिन इसी बीच चीन की पीएलए आर्मी पर भारत के अरुणाचल प्रदेश में घुसकर एक भारतीय युवक का अपहरण करने का आरोप लगा है.
“गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने किया अपहरण  – राहुल गांधी

चीन जिस तरह दूसरे देशों को कर्ज देकर उन्हे डराता है. उसी तरह अब चीन भारत को भी डराने की कोशिश कर रहा है. चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी पर भारतीय क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश में घुसकर एक भारतीय युवक के अपहरण का आरोप है. इस पर अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने 19 जनवरी को एक ट्वीट किया और आरोप लगाया था कि चीन ने भारत में घुसकर युवक का अपहरण किया है.

उन्होंने ट्वीट किया, “अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग ज़िले के लुंगटा जोर इलाक़े के ज़िडो गांव से पीएलए ने मीराम तारोन नाम के 17 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया है. यह वो इलाक़ा है जहां चीन ने 2018 में भारत के अंदर 3-4 किलोमीटर सड़क बनाई है.”

घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया.

“गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने किया अपहरण  – राहुल गांधी
चीन का भारत पर साइबर हमला: चीनी हैकर्स देश की रक्षा तैयारियों में सेंध मारने का कर रहे प्रयास, सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को दी जानकारी

राहुल गांधी ने कहा, “गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है- हम मीराम तारौन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे. PM की बुज़दिल चुप्पी ही उनका बयान है- उन्हें फ़र्क़ नहीं पड़ता!”

अपहरण के बाद राहुल गांधी और उसके बाद अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग के हवाले से न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने लिखा है- “हमें पता चला कि अरुणाचल प्रदेश के ज़िदो क्षेत्र, ऊपरी सियांग ज़िले, लुंगटा जोर क्षेत्र में आकर चीन की PLA द्वारा 17 वर्षीय मिराम तारोन का अपहरण किया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अरुणाचल प्रदेश में अभी भी चीन के लोग घुसपैठ कर रहे हैं."

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

“गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने किया अपहरण  – राहुल गांधी
Alwar Nirbhaya Case Update :- डमी ट्रायल करने पहुंची FSL टीम, क्यों बीच में छोड़कर भागी ट्रायल

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com