यूक्रेन-रूस तनाव के बीच फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने का मिशन शुरू

यूक्रेन और रुस के तनाव के बीच यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिकों को लाने के लिए मंगलवार सुबह एयर इंडिया की स्पेशल उड़ान भारत से रवाना हुई.
यूक्रेन-रूस तनाव के बीच फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने का मिशन शुरू

सोर्स गूगल

यूक्रेन और रुस के तनाव के बीच यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिकों को लाने के लिए मंगलवार सुबह एयर इंडिया की स्पेशल उड़ान भारत से रवाना हुई. वहां फसे भारतीय लोगों को सुरक्षित वहां से निकालने के लिए भारतीय दूतावास ने इन विशेष उड़ानों को शुरू कराया है. इन दिनों रूसी संघ के साथ यूक्रेन की सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है और युद्ध के हालात पैदा हो गए हैं. ऐसे में यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने का काम वहां स्थित भारतीय दूतावास संभाल रहा है.

”एयर इंडिया” का विशेष विमान यूक्रेन रवाना

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास शुरू हो गए हैं. मंगलवार सुबह ”एयर इंडिया” का विशेष विमान यूक्रेन रवाना हुआ. भारत की ओर से 200 से ज्यादा सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को अभियान के लिए तैनात किया गया है. भारत सरकार की ओर से यूक्रेन में तनाव की स्थिति को देखते हुए कीव से दिल्ली के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी भेजी जा रही है. ये चार उड़ानें 25 फरवरी, 27 फरवरी और 6 मार्च, 2022 को संचालित होंगी.

20 हजार से अधिक भारतीय फंसे हैं यूक्रेन में

वर्तमान समय की बात करें तो इस समय यूक्रेन में करीब 20 हजार से ज्यादा भारतीय फंसे हैं. ये जानकारी संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमर्ति ने दी. ऐसे मुश्किल हालातों में भारतीय दूतावास वहां फंसे सभी भारतीय नागरिकों से कॉन्टैक्ट कर उनकी मदद कर रहा है.

गौरतलब है कि, संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमर्ति ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इस बारे में जानकारी दी कि 20 हजार से अधिक भारतीय छात्र-छात्राएं और नागरिक यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं।

सीमा पर बढ़ता तनाव चिंता का विषय

साथ ही उन्होंने रूसी संघ के साथ यूक्रेन की सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर चिंता जाहिर की. इन घटनाक्रमों से क्षेत्र की शांति और सुरक्षा खंडित होगी. संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमर्ति ने कहा कि भारतीयों की सुरक्षा पहली जिम्मेदारी है.

यूक्रेन-रूस तनाव के बीच फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने का मिशन शुरू
यूक्रेन पर ‘महाबम’ से हमला करने की तैयारी में रूस! क्या ये है पुतिन का खतरनाक प्लान

भारतीय दूतावास तत्परता से कर रहा सहायता

भारतीय दूतावास वहां फंसे लोगों की सहायता तुरंत कर रहा है. इसके लिए उनसे ई-मेल और फोन कॉल्स के माध्यम से उनसे कॉन्टैक्ट किया जा रहा है. वहीं मंगलवार को भारतीय दूतावास ने वहां फंसे भारतीय छात्रों को देश छोड़ने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

1800118797 टोल फ्री नंबर

(i) फोन:

+91 11 23012113
+91 11 23014104
+91 11 23017905

(ii) फैक्स:


+91 11 23088124


(iii) ईमेल:

सिचुएशनरूम@mea.gov.in

इनके अलावा, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे की हेल्पलाइन भी बनाई है, जिनसे आप उनसे बात कर सकते है.


24*7 आपातकालीन हेल्पलाइन:

+380 99730428
+380 997300483

ईमेल:

cons1.kyiv@mea.gov.in

वेबसाइट:

www.eoiukraine.gov.in

यूक्रेन-रूस तनाव के बीच फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने का मिशन शुरू
पुतिन की अलग राज्य की मान्यता देने की ये है रणनीति, यूक्रेन के लुहांस्क-डोनेट्स्क में घुसी रूसी सेना, रूस के अटैक की बड़ी संभावना

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com