दिल्ली के महरौली में श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उनकी पुलिस हिरासत पांच दिन और बढ़ा दी है। इसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। दिल्ली पुलिस को भी नार्को टेस्ट की मंजूरी मिल गई है। आफताब ने अब नार्को टेस्ट कराने के लिए हामी भर दी है।
ऑफिस के दोस्तों के साथ श्रद्धा की चैट सामने आई है। जिसमें श्रद्धा पर आफताब द्वारा किये गये जुल्म और हिंसा की तस्वीर साफ-साफ नजर आ रही है। श्रद्धा के और भी कई सनसनीखेज चैट जो सामने आए है। श्रद्धा ने लिखा कि पिटाई की वजह से उन्हें काफी चोटें आई हैं और उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया है।
श्रद्धा ने अपने दोस्त को चैटिंग करते हुए बताया कि कल की पिटाई की वजह से बेड से उठने की हिम्मत नहीं हो रही है। साथ ही श्रद्धा चेहरे पर आयी चोट की फोटो भी दोस्त को व्हाट्सएप करती है। इस चैट में श्रद्धा का दोस्त उसकी हालत और आफताब के साथ उसके घर में सुरक्षित रहने की बात पूछता है। चैट में महिला मंडल में शिकायत की भी बात की जा रही है।
चैट में दोस्त ने उसे हिम्मत देते हुए कहा कि तुम डरो मत, हम सभी तुम्हारे साथ है। दोस्त ने एक पता देते हुए कहा कि तुम फिलहाल यहां चली जाओ, मेरी मां के साथ मेरे घर पर तुम सुरक्षित रह सकती हो।
हैरानी की बात ये है किअभी तक पुलिस को श्रद्धा का सिर, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है। आफताब लगातार पुलिस को गुमराह करने में लगा है। कभी पुलिस को आफताब श्रद्धा शादी का दबाव बनाती थी इसलिए तो कभी किसी से फोन पर बात करने पर श्रद्धा शक करती थी इन वजहों से मारने की बात करता है।