Delhi Murder: सिर, मोबाइल, हथियार का नहीं कोई सुराग; नई चैट में कई चौंकाने वाले खुलासे

Shraddha murder case: आरोपी आफताब लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है जिसकी वजह से पुलिस अभी तक श्रद्दा का सिर,मोबाइल फोन और मारने में प्रयोग किए गए हथियार का पता नहीं लगा पायी है। साथ ही नई चैट में श्रद्धा का दोस्त उस पर हो रही हिंसा और जुल्म से बचने के लिए महिला मंडल से शिकायत करने की बात करता है।
Delhi Murder: सिर, मोबाइल, हथियार का नहीं कोई सुराग; नई चैट में कई चौंकाने वाले खुलासे
Updated on

दिल्ली के महरौली में श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उनकी पुलिस हिरासत पांच दिन और बढ़ा दी है। इसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। दिल्ली पुलिस को भी नार्को टेस्ट की मंजूरी मिल गई है। आफताब ने अब नार्को टेस्ट कराने के लिए हामी भर दी है।

ऑफिस के दोस्तों के साथ श्रद्धा की चैट सामने आई है। जिसमें श्रद्धा पर आफताब द्वारा किये गये जुल्म और हिंसा की तस्वीर साफ-साफ नजर आ रही है। श्रद्धा के और भी कई सनसनीखेज चैट जो सामने आए है। श्रद्धा ने लिखा कि पिटाई की वजह से उन्हें काफी चोटें आई हैं और उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया है।

Delhi Murder: सिर, मोबाइल, हथियार का नहीं कोई सुराग; नई चैट में कई चौंकाने वाले खुलासे
Shraddha Case: नित नए खुलासे... पेच दर पेच; क्या गर्भवती थी श्रद्धा? भटका रहा आफताब

चैट में महिला मंडल से शिकायत की भी बात

श्रद्धा ने अपने दोस्त को चैटिंग करते हुए बताया कि कल की पिटाई की वजह से बेड से उठने की हिम्मत नहीं हो रही है। साथ ही श्रद्धा चेहरे पर आयी चोट की फोटो भी दोस्त को व्हाट्सएप करती है। इस चैट में श्रद्धा का दोस्त उसकी हालत और आफताब के साथ उसके घर में सुरक्षित रहने की बात पूछता है। चैट में महिला मंडल में शिकायत की भी बात की जा रही है।

चैट में दोस्त ने उसे हिम्मत देते हुए कहा कि तुम डरो मत, हम सभी तुम्हारे साथ है। दोस्त ने एक पता देते हुए कहा कि तुम फिलहाल यहां चली जाओ, मेरी मां के साथ मेरे घर पर तुम सुरक्षित रह सकती हो।

श्रद्धा के व्हाट्सएप चैंटिग की तस्वीर- Since Independence
श्रद्धा के व्हाट्सएप चैंटिग की तस्वीर- Since Independence
Delhi Murder: सिर, मोबाइल, हथियार का नहीं कोई सुराग; नई चैट में कई चौंकाने वाले खुलासे
श्रद्धा मर्डर केस में 8 चौकाने वाले खुलासे; पूछताछ में अंग्रेजी झाड़ रहा आफताब, चेहरे पर शिकन तक नहीं

लगातार गुमराह कर रहा आफताब

हैरानी की बात ये है किअभी तक पुलिस को श्रद्धा का सिर, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है। आफताब लगातार पुलिस को गुमराह करने में लगा है। कभी पुलिस को आफताब श्रद्धा शादी का दबाव बनाती थी इसलिए तो कभी किसी से फोन पर बात करने पर श्रद्धा शक करती थी इन वजहों से मारने की बात करता है।

Delhi Murder: सिर, मोबाइल, हथियार का नहीं कोई सुराग; नई चैट में कई चौंकाने वाले खुलासे
कैसे मिलती हैं Bumble डेटिंग ऐप पर लडकियां? श्रद्धा से इसी ऐप पर मिला था हत्यारा आफताब
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com