Train Accident: दो पैसेंजर ट्रेनों की हुई भिड़ंत, 13 की मौत 50 घायल

Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो ट्रेनों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा घायल हो गए है। पूर्वी हावड़ा-चेन्नई लाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांतकपल्ले में एक पैसेंजर ट्रेन ने दूसरी यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसकी वजह से तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
Train Accident: दो पैसेंजर ट्रेनों की हुई भिड़ंत, 13 की मौत 50 घायल

Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो ट्रेनों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा घायल हो गए है। पूर्वी हावड़ा-चेन्नई लाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांतकपल्ले में एक पैसेंजर ट्रेन ने दूसरी यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसकी वजह से तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

Train Accident: एक ही ट्रैक पर चल रही थी दोनों ट्रेनें

जानकारी के अनुसार ये घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के बीच हुई है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना का कारण मानवीय चूक बताया जा रहा है। रेलवे ने बताया कि यह दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर चल रही थी। पलासा को पीछे से विशाखापट्टनम-रायगढ़ ट्रेन ने टक्कर मार दी। ये घटना रविवार को शाम 7 हुई।

Train Accident: घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

सूत्रों के अनुसार पलासा ट्रेन खड़ी थी और पीछे से रायगढ़ एक्सप्रेस ने इसमें टक्कर मार दी। एक अधिकारी ने बताया कि विशाखापट्टनम-पलासा ट्रेन काफी धीमी गति से चल रही थी।

वहीं पीछे से आ रही विशाखापट्टनम-रायगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज विशाखापट्टनम और विजयनगरम के अस्पतालों में चल रहा है।

रेलवे मंडल के रेल प्रबंधक सौरभ प्रसादव घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य जारी है। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुए ट्रेन हादसे को लेकर डीएम एस. नागलक्ष्मी ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके तहत घायल यात्रियों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए 9493589157 औऱ 8978080006 इस पर संपर्क कर सकते है।

Train Accident: दो पैसेंजर ट्रेनों की हुई भिड़ंत, 13 की मौत 50 घायल
Rajasthan: विवाहिता ने छेड़छाड़ की दर्ज कराई FIR तो आरोपी ने घर में लगा दी आग
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com