हिंदू विरोधी साजिशें! अब Bharat Matrimony ने किया होली को टारगेट, पर्व को बताया महिला विरोधी

Bharat Matrimony ने होली पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि कई महिलाओं ने होली खेलना बंद कर दिया है, क्योंकि उन्हें इस दिन प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है..
Bharat Matrimony on Holi
Bharat Matrimony on Holi

Bharat Matrimony: मीडिया, तथाकथित बुद्धिजीवियों और सेलब्रिटीज का एक बड़ा गिरोह हिन्दू त्यौहारों को बदनाम करने के लिए नए-नए हथकंडे आजमाता रहता है। इस हिन्दू विरोधी गिरोह में अब शादी-विवाह के लिए मैच कराने वाले एक प्लेटफॉर्म ‘Bharat Matrimony’ का नाम भी जुड़ गया है।

दरअसल, होली के पावन पर्व पर ‘Bharat Matrimony’ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि कई महिलाओं ने होली खेलना बंद कर दिया है, क्योंकि उन्हें इस दिन प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। साथ ही होली के दिन ‘महिला दिवस’ बनाने की अपील की गई और इस त्यौहार को महिला सुरक्षा के खिलाफ बताने का प्रयास किया गया।

Bharat Matrimony on Holi
No Entry In Burqa: हिंदू कॉलेज में बुर्का पहनने पर रोक; फिर छिड़ी जंग

बॉयकॉट ‘Bharat Matrimony’

इस वीडियो में दिखाया गया है कि रंग लगाए जाने के बाद एक महिला अपना चेहरा धो रही होती है, लेकिन उसके आँख के नीचे एक जख्म जैसा काला निशान बना होता है जो साफ नहीं होता है।

साथ ही वीडियो में लिखा है कि कुछ रंग आसानी से नहीं जाते हैं और होली के दौरान प्रताड़ना के कारण महिलाओं को मानसिक जख्म का सामना करना पड़ता है।

यहीं नहीं 'Bharat Matrimony' ने मनगढ़त आंकड़ा बताया गया कि एक तिहाई महिलाओं ने होली मनाना बंद कर दिया है।

इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर ‘Bharat Matrimony’ के बॉयकॉट की माँग उठने लगी। लोग इस का जमकर विरोध कर रहें हैं।

विरोध के बाद इस Tweet को Delete कर दिया गया
विरोध के बाद इस Tweet को Delete कर दिया गया

हिन्दू त्यौहार आते ही ये लोग सक्रिय हो जाते हैं लेकिन मदरसों व चर्चों में हो रहे व्यभिचार पर चुप रहते हैं।

विनोद बंसल, प्रवक्ता, VHP

ईद पर बिना किसी ज्ञान के मुबारकबाद

बता दें कि ‘Bharat Matrimony’ ने ईद के दौरान ट्वीट करते हुए बिना किसी ज्ञान के मुबारकबाद दी थी। इतना ही नहीं, ईद के दौरान एक खुश महिला की तस्वीर भी डाली थी, जो बुर्के में थी।

क्या ‘Bharat Matrimony’ को ये मालूम नहीं हैं कि ईरान जैसे मुस्लिम मुल्कों में लाखों की संख्या में महिलाएं हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है? क्या ‘Bharat Matrimony’ को ये नहीं दिखता कि हिजाब और बुर्के में महिलाएं घुट-घुट कर मर रही हैं?

Bharat Matrimony on Holi
Hijab: ईरान में हिजाब नहीं पहनने पर 28 वर्षीय एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर किया टॉर्चर

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com