
Bharat Matrimony: मीडिया, तथाकथित बुद्धिजीवियों और सेलब्रिटीज का एक बड़ा गिरोह हिन्दू त्यौहारों को बदनाम करने के लिए नए-नए हथकंडे आजमाता रहता है। इस हिन्दू विरोधी गिरोह में अब शादी-विवाह के लिए मैच कराने वाले एक प्लेटफॉर्म ‘Bharat Matrimony’ का नाम भी जुड़ गया है।
दरअसल, होली के पावन पर्व पर ‘Bharat Matrimony’ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि कई महिलाओं ने होली खेलना बंद कर दिया है, क्योंकि उन्हें इस दिन प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। साथ ही होली के दिन ‘महिला दिवस’ बनाने की अपील की गई और इस त्यौहार को महिला सुरक्षा के खिलाफ बताने का प्रयास किया गया।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि रंग लगाए जाने के बाद एक महिला अपना चेहरा धो रही होती है, लेकिन उसके आँख के नीचे एक जख्म जैसा काला निशान बना होता है जो साफ नहीं होता है।
साथ ही वीडियो में लिखा है कि कुछ रंग आसानी से नहीं जाते हैं और होली के दौरान प्रताड़ना के कारण महिलाओं को मानसिक जख्म का सामना करना पड़ता है।
यहीं नहीं 'Bharat Matrimony' ने मनगढ़त आंकड़ा बताया गया कि एक तिहाई महिलाओं ने होली मनाना बंद कर दिया है।
इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर ‘Bharat Matrimony’ के बॉयकॉट की माँग उठने लगी। लोग इस का जमकर विरोध कर रहें हैं।
हिन्दू त्यौहार आते ही ये लोग सक्रिय हो जाते हैं लेकिन मदरसों व चर्चों में हो रहे व्यभिचार पर चुप रहते हैं।
विनोद बंसल, प्रवक्ता, VHP
बता दें कि ‘Bharat Matrimony’ ने ईद के दौरान ट्वीट करते हुए बिना किसी ज्ञान के मुबारकबाद दी थी। इतना ही नहीं, ईद के दौरान एक खुश महिला की तस्वीर भी डाली थी, जो बुर्के में थी।
क्या ‘Bharat Matrimony’ को ये मालूम नहीं हैं कि ईरान जैसे मुस्लिम मुल्कों में लाखों की संख्या में महिलाएं हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है? क्या ‘Bharat Matrimony’ को ये नहीं दिखता कि हिजाब और बुर्के में महिलाएं घुट-घुट कर मर रही हैं?