No Entry In Burqa: हिंदू कॉलेज में बुर्का पहनने पर रोक; फिर छिड़ी जंग

No Entry In Burqa: मुरादाबाद के हिंदू पीजी कॉलेज में बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने एंट्री देने से इनकार कर दिया। इसके बाद एक बार फिर बुर्का विवाद छिड़ गया।
No Entry In Burqa
No Entry In Burqa

No Entry In Burqa: मुरादाबाद के हिंदू पीजी कॉलेज में बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने ड्रेस कोड का हवाला देते हुए एंट्री देने से इनकार कर दिया। इसके बाद कॉलेज गेट पर हंगामा हो गया। वहीं मुस्लिम छात्राओं का कहना है कि बुर्का पहनकर कॉलेज में एंट्री पाना उनका अधिकार है।

बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को कॉलेज में एंट्री नहीं मिलने के बाद सपा छात्र सभा के पदाधिकारी कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यव्रत सिंह रावत और चीफ प्रॉक्टर डॉ. एपी सिंह से सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों की नोकझोंक भी हुई। हंगामा बढ़ने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कॉलेज प्रशासन और छात्राओं से बात की। जिसके बाद छात्राएं वापस चली गईं।

No Entry In Burqa
Hijab: ईरान में हिजाब नहीं पहनने पर 28 वर्षीय एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर किया टॉर्चर

ड्रेस कोड की घोषणा 2 महीने पहले ही कर दी गई थी। सभी को बता दिया गया था कि 1 जनवरी से कॉलेज में यूनिफॉर्म में ही आना होगा। कॉलेज प्रशासन का निर्णय सभी को मानना चाहिए। मुस्लिम छात्राओं की सुविधा के लिए कॉलेज के गेट पर ही एक कक्ष बनाया गया है जहां छात्राएं बुर्का बदल सकती हैं।

डॉ. एपी सिंह, चीफ प्रॉक्टर, हिंदू कॉलेज

कॉलेज गेट पर बना चेजिंग रूम
कॉलेज गेट पर बना चेजिंग रूम

बुर्का विवाद में कूदी सपा

बुधवार को बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को रोकने के बाद सपा छात्र सभा के इसमें कूदने से मामला तूल पकड़ गया। सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों की मांग थी कि छात्राओं को क्लास रूम तक बुर्का पहनकर जाने दिया जाए।

लेकिन कॉलेज प्रशासन ने साफ कर दिया कि ड्रेस कोड सभी जाति और धर्म के स्टूडेंट्स पर समान रूप से लागू होगा। ड्रेस कोड का पालन सभी को करना होगा और बिना ड्रेस कोड के किसी को भी कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

क्लासरूम तक बुर्के में जाने की मांग

सपा छात्र सभा जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने प्राचार्य को ज्ञापन देते हुए छात्राओं को क्लासरूम तक बुर्के में जाने दिए जाने की मांग की है। इसी जिद के साथ वे धरने पर भी बैठे लेकिन कॉलेज प्रशासन ने ड्रेस कोड के मामले में ढील देने से इनकार कर दिया है।

No Entry In Burqa
No Pants Day: Underwear में घूम रही महिलाएं, जानिए ये कैसा ट्रेंड?
No Entry In Burqa
China में उइगर मुस्लिम लड़कियों से जबरन शादी, विरोध करने पर पेरेंट्स को जेल, मानवधिकार के ठेकेदार चुप
No Entry In Burqa
Pakistani Actresses के साथ Sex करते थे बाजवा और ISI चीफ - पूर्व सैन्य अधिकारी

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com