Bageshwar Dham: प्रयागराज माघ मेले में जाएंगे बाबा बागेश्वर, जानें इस मुहिम का मकसद?

Bageshwar Dham: 'सनातन' के पोस्टर ब्वॉय बने बाबा बागेश्वर प्रयागराज के माघ मेले में संत महात्माओं से मुलाकात करेंगे। Since Independence की इस खबर से जानें धीरेंद्र शास्त्री का खास मकसद।
Bageshwar Dham: प्रयागराज माघ मेले में जाएंगे बाबा बागेश्वर, जानें इस मुहिम का मकसद?
Updated on

Bageshwar Dham: हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठाने के बाद 'सनातन' के पोस्टर ब्वॉय बने बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुत्व के मुद्दे को गरमाने वाले हैं। इसके लिए वे दो फरवरी को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के माघ मेले में पहुंच रहे हैं। माघ मेले में वह गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे, साथ ही यहां तमाम संत महात्माओं से मुलाकात कर उनसे ना सिर्फ आशीर्वाद लेंगे बल्कि हिंदू राष्ट्र की अपनी मुहिम के लिए समर्थन भी मांगेंगे।

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री माघ मेले में निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के पंडाल में संत महात्माओं के साथ परिचर्चा भी करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री छह से सात घंटे माघ मेले में रहेंगे। यहां पर राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह विश्व हिंदू परिषद के कैंप भी जा सकते हैं। आस्था के मेले में उनका सेक्टर पांच में अपने गुरु रामभद्राचार्य के शिविर में भी जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

शिविर में हो रही खासा तैयारी

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर महामंडलेश्वर सतुआ बाबा के शिविर में खास तैयारियां की जा रही हैं। त्रिवेणी स्नान के बाद वह सीधे यहीं आकर रुकेंगे। जानकारी के मुताबिक बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक फरवरी की रात को मध्य प्रदेश के छतरपुर से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे।

वे सवेरे चार बजे से पहले ही माघ मेले में दाखिल हो जाएंगे और वीआईपी घाट से स्टीमर द्वारा सीधे संगम जाएंगे। यहां वह ब्रह्म मुहूर्त में त्रिवेणी की धारा में डुबकी लगाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। वह दोपहर 12 बजे तक माघ मेले में रहेंगे और उसके बाद शहर से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मेजा इलाके में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मेजा में सजेगा बाबा का दरबार

मेजा में बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार सजेगा और वह वहां 3 से 4 घंटे तक करीब सवा लाख लोगों की भीड़ के बीच रहेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के माघ मेले में आने से यहां कल्पवास कर रहे तमाम संत महात्मा खासे उत्साहित हैं। कई संतों ने उनसे मिलने की इच्छा जताते हुए महामंडलेश्वर सतुआ बाबा से संपर्क साधा है।

माघ मेले में बागेश्वर बाबा के लिए व्यवस्थाएं करने वाले सतुआ बाबा का साफ तौर पर कहना है कि विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन में मौजूद संतों ने एक स्वर में बागेश्वर बाबा और उनके हिंदू राष्ट्र की मुहिम का समर्थन कर यह साफ कर दिया है कि उन पर सभी का आशीर्वाद है।

इन बिंदुओं में जानें बाबा की मुहिम का मकसद

  • बागेश्वर धाम पर जुटने वाले श्रद्धालुओं को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन धर्म के बारे में उपदेश देते रहे हैं।

  • धीरेंद्र शास्त्री ने लव जिहाद को लेकर भी बयान दिया था, जिसके बाद से उन पर आडबंर फैलाने के आरोप लगने लगे हैं।

  • दूसरे धर्मों में कन्वर्ट हो चुके हिंदुओं की बागेश्वर धाम पर सनातन धर्म में वापसी कराई जा रही है।

  • प्रयागराज के माघ मेले में देशभर से साधु-संत जुटेंगे। धीरेंद्र शास्त्री उनसे मुलाकात कर सनातन धर्म के लिए अपनी मुहिम को तेज करेंगे।

  • बाबा बागेश्वर की यह महिम भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने की दिशा में एक प्रयास होगा।

बागेश्वर बाबा उठाएंगे ये मुद्दा

धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के जिस मुद्दे को उठाया है, उससे माघ मेले में मौजूद संत महात्मा पूरी तरह सहमत हैं और उनकी इस मुहिम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सतुआ बाबा के मुताबिक बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं की आस्था के सबसे बड़े वार्षिक आध्यात्मिक मेले से बड़ा संदेश देकर जाएंगे। यह संदेश भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग के साथ ही सनातन धर्म की मजबूती को लेकर होगा।

खाक चौक व्यवस्था समिति से जुड़े संत भैरव बाबा का कहना है कि बागेश्वर बाबा प्रयागराज के माघ मेले से हिंदुत्व की अलख जगाने की कोशिश करेंगे। वह इन दिनों मिली रही सुर्खियों का फायदा उठाते हुए कोई नया मुद्दा भी उठा सकते हैं।माघ मेले की वजह से प्रयागराज इन दिनों आध्यात्म का केंद्र बना हुआ है।

Bageshwar Dham: प्रयागराज माघ मेले में जाएंगे बाबा बागेश्वर, जानें इस मुहिम का मकसद?
Bageshwar Dham: नए मिशन पर धीरेंद्र शास्त्री, जानें क्या है सनातन के लिए 'बाबा' का एजेंडा
Bageshwar Dham: प्रयागराज माघ मेले में जाएंगे बाबा बागेश्वर, जानें इस मुहिम का मकसद?
Bageshwar Dham: 'अंधविश्वास जैसा कुछ नहीं...' जानें धीरेंद्र शास्त्री को किसने दी क्लीनचिट?
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com