Jammu&Kashmir: महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, बोली- 'BJP राष्ट्रीय ध्वज को बदलकर भगवा कर देगी'

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा तिरंगे पर दिए गए बयान पर हंगामा मच गया है। भाजपा ने तिरंगे पर टिप्पणी को लेकर महबूबा की आलोचना की है।
Jammu&Kashmir: महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, बोली- 'BJP राष्ट्रीय ध्वज को बदलकर भगवा कर देगी'
Updated on

जम्मू-कश्मीर में जब से अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया है तब से पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। कभी-कभी वह धमकी देती है कि लोग बंदूकें उठा सकते हैं, कभी-कभी वह जनसांख्यिकी को बदलने की कोशिश कर रही सरकार का डर दिखाती है।

इस बार उन्होंने देश के झंडे का भगवाकरण करने की आशंका जताई है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा तिरंगे पर दिए गए बयान पर हंगामा मच गया है। भाजपा ने तिरंगे पर टिप्पणी को लेकर महबूबा की आलोचना की है।

राष्ट्रीय ध्वज को बदलकर भगवा कर देगी बीजेपी

आपको बता दें कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर का झंडा छीन लिया, संविधान छीन लिया, अनुच्छेद 370 हटा दिया और विशेष दर्जा हटा दिया और अब संविधान बदलने जा रही है देश जल्द ही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश के राष्ट्रीय ध्वज को बदलकर भगवा कर देगी।

विवादित बयान के बाद BJP के निशाने पर आई महबूबा मुफ्ती

भारतीय जनता पार्टी की जम्मू और कश्मीर इकाई ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर राष्ट्रीय ध्वज पर उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा, कहा कि तिरंगा देश का गौरव है और जो कोई भी इस पर बुरी नजर डालेगा, उसके साथ सख्ती से पेश आया।

हर भारतीय को भाजपा का हिस्सा होने पर गर्व

गौरतलब है कि महबूबा ने टिप्पणी की थी कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय ध्वज की जगह भगवा ध्वज लगाएगी। पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि भाजपा का मंत्र है "देश पहले, पार्टी बाद में और स्वयं तीसरा।" भाजपा का झंडा ऊंचा लहरा रहा है और हर भारतीय को भाजपा का हिस्सा होने पर गर्व है।"

बीजेपी का मंत्र है 'राष्ट्र पहले, पार्टी दूसरी और स्वयं तीसरा'

अल्ताफ ठाकुर ने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो संसद में बीजेपी के 300 से ज्यादा सांसद नहीं होते। मुफ्ती पर तंज कसते हुए ठाकुर ने कहा कि बीजेपी का मंत्र है 'राष्ट्र पहले, पार्टी दूसरी और स्वयं तीसरा' और झंडा और संविधान बदलने का कोई सवाल ही नहीं है, यह देश की शान है. उन्होंने कहा, 'सच्चाई यह है कि जो कोई भी झंडे को बुरी नजर से देखेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।'

मुफ्ती के बयान का कोई औचित्य नहीं

ठाकुर ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी तिरंगे की शान के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं और इस बयान का कोई औचित्य नहीं है कि भाजपा झंडा बदलना चाहती है।

Jammu&Kashmir: महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, बोली- 'BJP राष्ट्रीय ध्वज को बदलकर भगवा कर देगी'
China Corona Cases: क्यों चीनी युवा खुद ही होना चाहते हैं कोरोना संक्रमित? जानें...
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com