झारखंड के दुमका की बेटी अंकिता आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। शाहरुख नाम के शख्स ने 12वीं की छात्रा को खिड़की से पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था, जिसके बाद अंकिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी शाहरुख को पुलिस ने अंकिता के बयान के आधार पर हिरासत में ले लिया, लेकिन हिरासत के दौरान शाहरुख हंसता हुआ नजर आया। खुद पुलिसकर्मी भी इस हरकत को देख कर दंग रह गए।
दरअसल हिरासत में लिए जाने के बाद शाहरुख मुस्कुराता नजर आ रहा है, और उसका मुस्कुराता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है।
कातिल शाहरुख के चेहरे पर न कोई शिकन है और न ही कोई अफसोस। 17 साल की अंकिता की मौत से पहले उसका बयान रिकोर्ड किया गया था।
कि कैसे आरोपी शाहरुख ने जेल की सजा काटने के बाद भी अंकिता और उसके परिवार को फिर से जान से मारने की धमकी दी।
अंकिता अपनी छोटी-बड़ी सारी बातें अपनी बड़ी बहन इशिका से शेयर करती थीं।
इसका गवाह खुद उनके द्वारा शेयर किया गया सोशल मीडिया का अकाउंट है, जहां दोनों बहनों की केमिस्ट्री का एक वीडियो देखने को मिला है।
अंकिता की मौत से सांप्रदायिक तनाव भी शुरू हो गया है, जिसके बाद दुमका में धारा 144 लगा दी गई है।
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घटना के बाद दुमका बाजार को बंद रखा और विरोध किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने इस पर संज्ञान लेते हुए DGP नीरज सिन्हा के साथ-साथ झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को भी तलब किया है।