ED Raid on Satyendar Jain: मनी लान्ड्रिंग मामले में दिल्ली मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। ED लगातार उनपर शिकंजा कसने की तैयारी में जुटा है। हाल ही में ED ने जांच के सिलसिले में दिल्ली में सत्येंद्र जैन से जुड़े विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है।
सूत्रों की माने तो एजेंसी के अधिकारियों द्वारा तलाशी के तहत कम से कम 10 आवासीय और व्यावसायिक स्थानों को कवर किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद ED ने उनके परिवार और उनके सहयोगियों के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी की थी। जिसमें एजेंसी ने 2.85 करोड़ रुपये की ''बेहिसाब'' नगदी और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए थे।
ED की विभिन्न टीमों ने आज सुबह से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले से सत्येंद्र जैन और उनसे जुड़े व्यक्तियों के आवासीय और कार्यालय परिसरों में छापेमारी शुरू कर दी है। ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत यह तलाशी अभियान चलाया।
बताया जा रहा है कि ईडी का यह कदम 6 जून को एजेंसी की ओर से सत्येंद्र जैन के सहयोगियों के घर की गई कार्रवाई के बाद आया है। इस कार्रवाई में ED ने छापेमारी के दौरान 2.85 करोड़ नगद और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के जब्त किए थे।
30 मई को मनी लान्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को ED ने PMLA की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही उन पर और आम आदमी पार्टी पर विपक्ष लागातार निशाना साधे हुए है। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का कहना है कि सत्येंद्र जैन निर्दोष है और सरकार उन्हें फर्जी केस में फसाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि फिलहाल सत्येंद्र जैन ED की न्यायिक हिरासत में है।