नहीं थम रही सत्येंद्र जैन की मुश्किलें, ED ने की AAP नेता के 10 ठिकानों पर छापेमारी

नहीं थम रही सत्येंद्र जैन की मुश्किलें, ED ने की AAP नेता के 10 ठिकानों पर छापेमारी

ED Raid on Satyendar Jain: मनी लान्ड्रिंग मामले में दिल्ली मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में ED ने पूर्व मंत्री के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है।

ED Raid on Satyendar Jain: मनी लान्ड्रिंग मामले में दिल्ली मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। ED लगातार उनपर शिकंजा कसने की तैयारी में जुटा है। हाल ही में ED ने जांच के सिलसिले में दिल्ली में सत्येंद्र जैन से जुड़े विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है।

ED ने 10 आवासीय और व्यावसायिक स्थानों पर की छापेमारी

सूत्रों की माने तो एजेंसी के अधिकारियों द्वारा तलाशी के तहत कम से कम 10 आवासीय और व्यावसायिक स्थानों को कवर किया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले भी सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद ED ने उनके परिवार और उनके सहयोगियों के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी की थी। जिसमें एजेंसी ने 2.85 करोड़ रुपये की ''बेहिसाब'' नगदी और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए थे।

नहीं थम रही सत्येंद्र जैन की मुश्किलें, ED ने की AAP नेता के 10 ठिकानों पर छापेमारी
Agnipath Scheme: ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा #ModiMustResign, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए PM मोदी

PMLA एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

ED की विभिन्न टीमों ने आज सुबह से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले से सत्येंद्र जैन और उनसे जुड़े व्यक्तियों के आवासीय और कार्यालय परिसरों में छापेमारी शुरू कर दी है। ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत यह तलाशी अभियान चलाया।

बताया जा रहा है कि ईडी का यह कदम 6 जून को एजेंसी की ओर से सत्येंद्र जैन के सहयोगियों के घर की गई कार्रवाई के बाद आया है। इस कार्रवाई में ED ने छापेमारी के दौरान 2.85 करोड़ नगद और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के जब्त किए थे।

30 मई को हुई थी गिरफ्तारी

30 मई को मनी लान्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को ED ने PMLA की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही उन पर और आम आदमी पार्टी पर विपक्ष लागातार निशाना साधे हुए है। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का कहना है कि सत्येंद्र जैन निर्दोष है और सरकार उन्हें फर्जी केस में फसाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि फिलहाल सत्येंद्र जैन ED की न्यायिक हिरासत में है।

नहीं थम रही सत्येंद्र जैन की मुश्किलें, ED ने की AAP नेता के 10 ठिकानों पर छापेमारी
Agnipath Scheme पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, "PM मोदी की तपस्या में कमी रह गई"

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com