J&K: पुलवामा में आतंकियों ने की सब इंस्पेक्टर की हत्या, टारगेट किलिंग का बढ़ा खौफ

J&K: पुलवामा में आतंकियों ने घर के पास धान के खेतों में काम कर रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर फारूख अहमद मीर की गोली मारकर हत्या कर दी।
J&K: पुलवामा में आतंकियों ने की सब इंस्पेक्टर की हत्या, टारगेट किलिंग का बढ़ा खौफ

J&K: जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। हाल ही में पुलवामा में आतंकियों ने एक और घटना को अंजाम दिया है। यहां आतंकवादियों ने खेत में काम कर रहे एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी।

खेत में ले जाकर मारी गोली

बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को सब इंस्पेक्टर फारूख अहमद मीर अपने घर से पास के खेतों पर काम करने के लिए जा रहे थे, तभी 2 से 3 आतंकीयों ने पिस्तौल से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर फारूख अहमद मीर आईआरपी की 23वीं बटालियन से थे और फिलहाल सीटीसी लेथिपोरा में तैनात थे।

J&K: पुलवामा में आतंकियों ने की सब इंस्पेक्टर की हत्या, टारगेट किलिंग का बढ़ा खौफ
करोड़पति बना रहा TATA का यह स्टॉक, बिकवाली में भी इन्वेस्टर्स को हो रहा फायदा

जांच में जुटी पुलिस

हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कि लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह जल्द ही इस हत्या के पीछे के कारणो और हत्यारों का पता लगा लेगी। वहीं आज सब इंस्पेक्टर फारूक को बटालियन की ओर से आज श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

टारगेट किलिंग को लेकर बढ़ी चिंता
इस घटना के पीछे किस संगठन का हाथ है, फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि देर रात हुई इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जिस तरह से आतंकियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, उससे एक बार फिर यहां टारगेट किलिंग को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। बता दें कि पिछले एक महीने में आतंकियों ने कई आम नागरिकों की ऐसे ही गोली मारकर हत्या की थी।

जिसके बाद सुरक्षाबलों की कोशिशों और सख्ती के बाद कुछ दिनों तक ये सिलसिला थमा, लेकिन अब एक सब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद पुलिस और सेना के लिए चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है।

J&K: पुलवामा में आतंकियों ने की सब इंस्पेक्टर की हत्या, टारगेट किलिंग का बढ़ा खौफ
Agnipath Scheme पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, "PM मोदी की तपस्या में कमी रह गई"

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com