रिपोर्टर को धमकी दे रहे थे मंत्री अजय मिश्रा, पीछे से किसी और ने वीडियो बना दिया
दरअसल, रिपोर्टर मंत्रीजी से SIT जांच के बारे में सवाल कर रहा था। इसी पर अजय मिश्रा भड़क उठे। रिपोर्टर से बोले, "तुम्हारा दिमाग खराब है क्या बे। जिस काम से आए हो, उसके बारे में बात करो। पहले अपना फोन बंद कर।" मंत्रीजी यहीं नहीं रुके। रिपोर्टर को धमकाया भी और धक्का भी दिया। रिपोर्टर ने फिर सवाल पूछा तो मारने के लिए दौड़ पड़े।
जर्नलिस्ट ने सवाल किया कि एसआईटी की रिपोर्ट में आपके पुत्र दोषी हैं... तो अजय मिश्रा ने...
लखीमपुर खीरी हिंसा में बेटे आशीष उर्फ मोनू के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज होने के बाद उनके पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी मीडिया पर अपना आपा खोते दिखे। दरअसल अजय मिश्रा बुधवार को लखीमपुर में ही मात्र शिशु स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान जब एक इलेक्ट्रोनिक मीडिया के जर्नलिस्ट ने सवाल किया कि एसआईटी की रिपोर्ट में आपके पुत्र दोषी हैं... तो अजय मिश्रा ने जवाब देने के बजाय पत्रकार को धक्का दे दिया और अपशब्द भी कहने लगे। हालांकि अब भाजपा हाईकमान ने अजय मिश्रा को दिल्ली तलब कर लिया है। संसद में हंगामें और आज के इस वायरल वीडियो के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही टेनी की छुट्टी हो सकती है।
राहुल गांधी बोले- अजय मिश्रा का इस्तीफा तो होना चाहिए
इधर संसद में भी आज लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर जमकर बवाल हुआ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि SIT की रिपोर्ट के बाद हम इस मामले को सदन में उठाना चाहते हैं। हमने कहा है कि इस पर कम से कम संसद में चर्चा तो होनी चाहिए, लेकिन चर्चा की अनुमति नहीं मिल रही है। मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) का इस्तीफा तो होना ही चाहिए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंत्री से सवाल किया है कि पत्रकार रमन शुक्ला की मौत पर उनके माता-पिता के सवालों का जवाब दो।