रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में गृहमंत्री से मिला मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल, सीएए सहित अन्य मुद्दों पर भी हुई बातचीत

रामनवमी पर हुई हिंसा और ऐसे ही 14 बिंदुओं पर बातचीत के लिए मुस्लिम समुदाय के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में गृहमंत्री से मिला मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल, सीएए सहित अन्य मुद्दों पर भी हुई बातचीत
Pic Credit- Lokendra Singh Sainger

रामनवमी पर हिंदुओं की ओर से निकाले जुलूस के दौरान हुई हिंसा के मामलों को लेकर मुस्लिम समुदाय के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य मुस्लिम समाज और केंद्र सरकार के बीच भ्रम दूर करने की बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।

मंगलवार यानि 4 अप्रैल देर रात मुस्लिम जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री से मुलाकात की।

रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में गृहमंत्री से मिला मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल, सीएए सहित अन्य मुद्दों पर भी हुई बातचीत
Sharda Peeth: 2300 साल पहले जिसे मुस्लिम आक्रांता ने तोड़ा उस मंदिर के दर्शन को श्रध्दालु जा सकेंगे LOC पार

सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री से की गई इस मुलाकात में विभिन्न राज्यों के मुस्लिम धार्मिक गुरु और बुद्धिजीवी शामिल हुए थे। यह बैठक गृहमंत्री के आवास पर करीब डेढ़ घंटे तक चली।

इस बातचीत में मौजूदा वक्त में रामनवमी जुलूस के दौरान देश के कई हिस्सों में हुई हिंसा, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में मॉब लांचिंग की घटनाएं और कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने जैसे मामले उठाए गए।

जमीयत के शीर्ष पदाधिकारियों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान 14 बिंदुओ पर बातचीत हुई है। सरकार की ओर से कई मुद्दों पर मुस्लिम समाज का भ्रम दूर किया गया है तो कई मुद्दों पर अमित शाह ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

इसी तरह समान नागरिक संहिता, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), सेम जेंडर मैरिज समेत अन्य मामले भी उठे। इनमें कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाने का मामला भी उठाया गया। इस दौरान तय हुआ कि नागरिकता संशोधन कानून पर आगे विस्तार से बैठक की जाएगी।

रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में गृहमंत्री से मिला मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल, सीएए सहित अन्य मुद्दों पर भी हुई बातचीत
करौली दंगे पर BBC के झूठ की पड़ताल; दंगों के जन्मदाताओं को बताया पाक-साफ तो हमला सहने वालों को अपराधी

केंद्रीय मंत्री गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर मुस्लिम समाज के भ्रम को दूर किया। साथ ही मदरसों में आधुनिक शिक्षा पर जोर दिया। इसी तरह मॉब लांचिंग के मामलों पर भरोसा देते हुए कहा कि अगर कहीं किसी राज्य में कार्रवाई में कमी की शिकायत है तो उन मामलों की सूची सौंपे। ऐसे मामलों की जांच कर कार्रवाई होगी।

रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में गृहमंत्री से मिला मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल, सीएए सहित अन्य मुद्दों पर भी हुई बातचीत
कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम बोले- मोदी ने कभी नहीं की बदले की राजनीति, दिखाया राजनेता जैसा व्यवहार

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com