Rahul Gandhi: जानें वे 6 मामले जिनमें फंसे हैं राहुल गांधी; मिलेगी बेल या जाएंगे जेल?

Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर संकट के बादल कम होने का नाम नहीं ले रहे। उन पर 6 मामले दर्ज हैं। Since Independence पर जानें कहां कौन सा मामला है दर्ज?
Rahul Gandhi: जानें वे 6 मामले जिनमें फंसे हैं राहुल गांधी; मिलेगी बेल या जाएंगे जेल?
Updated on

Rahul Gandhi: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गुजरात के सूरत में ही नहीं और जगह भी मामले दर्ज हैं। सूरत के सेशन कोर्ट में दर्ज केस में उन्हें दो साल की सजा सुनाई जा चुकी है। इसके बाद उनकी संसद सदस्यता भी रद्द की जा चुकी है। इस सजा के खिलाफ राहुल सोमवार को सूरत की सत्र अदालत में अपील भी कर चुके हैं। मोदी सरनेम मानहानी मामले में ही राहुल को हाल ही पटना की अदालत से नोटिस मिल चुका।

मोदी सरनेम को लेकर कर्नाटक में की गई टिप्पणी के खिलाफ झारखंड में भी राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। इतना ही नहीं वीर सावरकर, आरएसएस के खिलाफ की गई टिप्प्णी को लेकर भी राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज हैं। Since Independence की इस रिपोर्ट में जानें राहुल के खिलाफ दर्ज वे 6 मामले जो राहुल गांधी को जेल की हवा भी खिला सकते हैं। इनमें बेल भी मिली तो भी उनके राजनीतिक कैरियर पर संकट आना तो निश्चित है।

राहुल गांधी पर दर्ज मामले

  1. मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में बीजेपी नेता पूर्णश मोदी ने सूरत के सेशन कोर्ट में केस दर्ज कराया था। इस मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई।

  2. मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में बीजेपी नेता सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में मानहानि का केस दर्ज करवाया था। पटना की MP-MLA कोर्ट सुशील मोदी की शिकायत पर राहुल गांधी को हाल ही समन जारी कर चुकी।

  3. महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सावरकर को अंग्रेजों से पेंशन लेने वाला नौकर बताने का आरोप। इस मामले में लखनऊ की अदालत में केस दर्ज है।

  4. भारत जोड़ो यात्रा में KGF2 का गाना यूज करने का आरोप। इसमें जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेत भी आरोपी हैं। कर्नाटक हाईकोर्ट कांग्रेस नेताओं को नोटिस जारी कर चुका है।

  5. मोदी सरनेम को लेकर कर्नाटक में की गई टिप्पणी के खिलाफ झारखंड में भी केस दर्ज कराया गया था। केस जिला अदालत में है। राहुल ने हाईकोर्ट में केस रद्द करने की मांग की थी, जिसे अदालत ने रद्द कर दिया।

  6. महाराष्ट्र के भिवंडी में महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराने का आरोप। ठाणे की अदालत ने राहुल पर आरोप तय किए थे। मामला फिलहाल अदालत में है।

ललित मोदी भी दे चुके केस की धमकी

भगोड़ा कहे जाने से खफा आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने गुरुवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। ललित मोदी ने इस मामले में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि किस आधार पर उन्हें "भगोड़ा" कहा जा रहा है और कहा कि उन्हें कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है और इसलिए वह एक सामान्य नागरिक हैं। ललित मोदी ने कहा, "मैंने राहुल गांधी को तुरंत यूके में अदालत में ले जाने का फैसला किया है।

नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर हैं राहुल

नेशनल हेराल्ड मामले में भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। इस मामले में मां-बेटा दोनों अभी जमानत पर हैं। मामले में ED की पूछताछ जारी है। ED उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है।

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता चंद्र प्रकाश पांडेय ने कहा, ''नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों जमानत पर बाहर हैं। ऐसे में पूछताछ के दौरान अगर ED को लगता है कि राहुल जांच में सहयोग नहीं दे रहे हैं तो वह उन्हें हिरासत में ले सकती है। इसके बाद राहुल को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से तय होगा कि उन्हें ईडी की कस्टडी में भेजना है या न्यायिक हिरासत में।''

Rahul Gandhi: जानें वे 6 मामले जिनमें फंसे हैं राहुल गांधी; मिलेगी बेल या जाएंगे जेल?
Rahul Gandhi: राहुल पर 'मोदी राहु' की महादशा; पटना कोर्ट से समन, ललित मोदी भी करेंगे केस
Rahul Gandhi: जानें वे 6 मामले जिनमें फंसे हैं राहुल गांधी; मिलेगी बेल या जाएंगे जेल?
Rahul Gandhi on Savarkar: उद्धव के बाद अब राउत हमलावर, कांग्रेस को दी कड़ी चेतावनी
Rahul Gandhi: जानें वे 6 मामले जिनमें फंसे हैं राहुल गांधी; मिलेगी बेल या जाएंगे जेल?
RSS on Rahul Gandhi: राहुल गांधी को RSS की नसीहत, ‘जिम्मेदार बनें और सच्चाई देखें’
Rahul Gandhi: जानें वे 6 मामले जिनमें फंसे हैं राहुल गांधी; मिलेगी बेल या जाएंगे जेल?
Rahul Statements: राहुल के गलत बयान... कांग्रेस की फजीहत; 6 माह में 6 बार 'हिट विकेट'
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com