लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। इसको लेकर कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
इस लिस्ट में भी कांग्रेस ने ओबीसी, एससी और एसटी को साधने की कोशिश की गई है। इस लिस्ट में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जगह दी गई है।
कांग्रेस की दूसरी सूची में 43 नाम सामने आएं है जिसमें 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी, एक अलप्संख्यक चेहरे को टिकट दिया गया है।
76 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 साल से कम है। इस सूची में असम से 12, गुजरात से सात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 10-10, उत्तराखंड से तीन और दमनदीव से एक उम्मीदवार का एलान किया गया है। बता दें कि इसके पहले कांग्रेस की बैठक हुई थी और 8 मार्च को 39 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।
इस लिस्ट में कांग्रेस ने अशोक गहलोत के बेटे के नाम पर मुहर लगा दी है। इसी के साथ ही राजस्थान से 10 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
कांग्रेस ने जालौर से वैभव गहलोत, बीकानेर से गोविंद राम मेघवाल, चुरू से राहुल कस्वां, टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश मीणा, भरतपुर से संजना जाटव, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, जोधपुर से करण सिंह, अलवर से ललित यादव, उदयपुर से ताराचंद मीणा और चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना को टिकट दिया है।