जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आज 20 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए तीनों आतंकी खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। आतंकियों के पास से 1 एके-47 राइफल और 2 पिस्टल बरामद की गई है।
एडीजीपी कश्मीर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुंझ मार्ग पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में हमारे जवानों ने भी फायरिंग की। इस गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए।
एडीजीपी कश्मीर ने मीडिया को बताया कि शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 स्थानीय आतंकवादी मारे गए। 1 एके-47 राइफल और 2 पिस्टल बरामद किए गए हैं।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इस आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत स्थानीय आतंकियों को हथियार डालकर आत्मसमर्पण करने को कहा जा रहा है, ताकि उन्हें मुख्यधारा में लाने का काम किया जा सके। साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में आतंक फैलाने वाले आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के स्थानीय युवकों को बहला-फुसलाकर या कहे कि ब्रेनवॉश करके भारत के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर उन्हें हथियार देता है। इसके लिए पाकिस्तान ने पीओके में कुछ ट्रेनिंग कैंप भी बनाए हैं, जहां इन युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के बाद इन आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराकर बड़ी वारदातों को अंजाम देने का काम दिया जाता है।