Zubair ने पहले दलित लड़की का किया Rape, फिर मुस्लिम बनने का डाला दबाव; कहा- इस्लाम नहीं कबूला तो Video Viral कर दूंगा

News: मैं नोएडा में JOB करती थी। जुबैर नाम का लड़का मुझे परेशान करता था। एक दिन मुझे बहला-फुसलाकर वह होटल में ले गया। वीडियो बनाए। उसने कहा कि इस्लाम कबूल करना पड़ेगा वरना में वीडियो वायरल कर दूंगा।
Zubair ने पहले दलित लड़की का किया Rape, फिर मुस्लिम बनने का डाला दबाव; कहा- इस्लाम नहीं कबूला तो Video Viral कर दूंगा
Zubair ने पहले दलित लड़की का किया Rape, फिर मुस्लिम बनने का डाला दबाव; कहा- इस्लाम नहीं कबूला तो Video Viral कर दूंगा
Updated on

News: UP के नोएडा से एक दलित लड़की के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपित की पहचान जुबैर के तौर पर सामने आई है।

पीड़िता के अनुसार जान-पहचान बढ़ाकर जुबैर ने उसके साथ रेप किया। फिर इस्लाम कबूलने का दबाव डालने लगा। वह धर्मांतरण नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी पीड़िता को दे रहा था।

इस संबंध में नोएडा के सेक्टर-63 थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पीड़िता इसी सेक्टर में स्थित एक कंपनी में काम करती है। वह गाजियाबाद के शनि बाजार चौक की रहने वाली है।

आरोपित जुबैर भी यहीं का रहने वाला है। पीड़िता से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है।

FIR में बताया कि 20 साल की पीड़िता ने बताया है कि जुबैर करीब 5 साल से उसके पीछे पड़ा था। 11 जनवरी 2024 को जब वह ऑफिस जा रही थी तो जुबैर ने उसे Drop करने का प्रस्ताव दिया।

यौन शोषण कर बनाया वीडियो

लेकिन ऑफिस की जगह वह पीड़िता को पास के एक होटल में ले गया। यह होटल बहलोलपुर थाना क्षेत्र में आता है। पीड़िता के अनुसार यहीं उसका यौन शोषण कर वीडियो बनाया गया।

जब पीड़िता के भाई को यह जानकारी मिली तो उसने जुबैर से वीडियो डिलीट करने को कहा। कथित तौर पर इसके बाद जुबैर और उसके भाई ने उसके साथ मारपीट की।

एक वीडियो में पीड़िता ने जुबैर पर इस्लाम कबूलने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है। उसने कहा है, मैं नोएडा में मैं JOB करती थी।

जुबैर नाम का लड़का मुझे परेशान करता था। एक दिन मुझे बहला-फुसलाकर वह होटल में ले गया। वीडियो बनाए। उसने कहा कि इस्लाम कबूल करना पड़ेगा वरना में वीडियो वायरल कर दूंगा।

धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

सेक्टर-63 थाना प्रभारी के मुताबिक गाजियाबाद की रहने वाली युवती सेक्टर-63 की कंपनी में काम करती है। कुछ वक्त पहले उसकी पहचान जुबैर से हुई थी।

इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी। आरोपित जुबैर मूलत: बरेली का रहना वाला है। युवती का आरोप है कि 11 जनवरी, को जुबैर उसे एक होटल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान जुबैर ने अपने मोबाइल से उसकी वीडियो भी बना ली।

इसके बाद से आरोपित लगातार युवती पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहा था। वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।

धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर जुबैर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

होटल में बनाए गए वीडियो को बरामद करने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच  की जा रही है।

Zubair ने पहले दलित लड़की का किया Rape, फिर मुस्लिम बनने का डाला दबाव; कहा- इस्लाम नहीं कबूला तो Video Viral कर दूंगा
Ram Mandir: ऑस्ट्रेलिया में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर, जानें लागत और खासियत
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com