इस्लाम पर टिप्पणी करने पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पार्टी से निष्कासित

दोनों को ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था।
इस्लाम पर टिप्पणी करने पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पार्टी से निष्कासित
इस्लाम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों को ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। पार्टी ने दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल पर भी कार्रवाई की है।

हमारी पहली प्राथमिकता अखंड भारत और विकास- BJP

भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आजादी के 75वें साल में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना लगातार मजबूत हो रही है। हमारी पहली प्राथमिकता अखंड भारत और विकास है। देश की एकता बनी रहे, इसलिए हम लगातार काम कर रहे हैं।
इस्लाम पर टिप्पणी करने पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पार्टी से निष्कासित
Viral Video- राजस्थान के मौलाना का भड़काऊ बयान: गुजारिश नहीं चेतावनी, 'पैगंबर के खिलाफ बोले तो हाथ तोड़ देंगे'

बूंदी में मौलाना कहा था आका की शान में गुस्ताखी करने वाले का हाथ तोड़ देंगे

नूपुर शर्मा के बयान पर राजस्थान के बूंदी के मौलाना मुफ्ती नदीम ने कहा कि जो भी पैगंबर साहब के खिलाफ बयान देगा, उसकी आंख नोच लेंगे और हाथ तोड़ देंगे। कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर लोगों को संबोधित करते हुए नदीम ने कहा कि अगर पैगंबर साहब के खिलाफ बयान देना कानूनन सही है, तो हम उस कानून का विरोध करते हैं।
इस्लाम पर टिप्पणी करने पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पार्टी से निष्कासित
Kanpur Violence: जुमे की नमाज़ के बाद पुलिस पर पथराव, स्थिति तनावपूर्ण, इस वजह से हुआ बवाल

नूपुर शर्मा को सोशल मीडिया पर रेप और हत्या की धमकी मिली थी

पैगंबर साहब पर बयान के बाद नूपुर शर्मा को सोशल मीडिया पर रेप और हत्या की धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस से भी की थी। वहीं शर्मा के बयान के विरोध की वजह से ही कानपुर में पिछले दिनों हिंसा हुई। यहां मुस्लिम संगठनों ने बंद बुलाया था।
इस्लाम पर टिप्पणी करने पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पार्टी से निष्कासित
Viral Video- राजस्थान के मौलाना का भड़काऊ बयान: गुजारिश नहीं चेतावनी, 'पैगंबर के खिलाफ बोले तो हाथ तोड़ देंगे'
गौरतलब है कि एक न्यूज डिबेट में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका मुस्लिम समुदाय लगातार विरोध कर रहा है। पिछले दिनों शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। शर्मा पर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com