kanpur Violence: कानपुर (Kanpur) में एक बार फिर दो गुटों (Two Group) में संघर्ष (Clash) की खबर सामने आई। यहां जुमे की नमाज़ के बाद पुलिस पर पथराव (stone pelting ) की वारदात से हालात बेहद तनावपूर्ण (Tension) हो गए हैं।
घटना कानपुर के परेड चौराहे के पास हुई। जुमे की नमाज के बाद बाज़ार बंद कराने को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में टकरा गए। पहले तो ये बात बातों तक ही सीमित रही। लेकिन कुछ देर बाद दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई। गनीमत रही कि जुमे की नमाज़ की वजह से उस इलाक़े में पहले से ही पुलिस का बंदोबस्त तैनात था। लेकिन बाज़ार बंद कराने की बात पर दो गुट आपस में भिड़ गए।
Stone pelting in Kanpur: इससे पहले पुलिस हरक़त में आकर दोनों पक्षों को अलग करवा पाती अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पुलिस से ही भिड़ गए और पथराव करने लगे। पथराव से दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस पर पथराव के बाद परेड चौराहे और उसके आसपास के इलाक़े में हालात तनावपूर्ण हो गए।
अल्पसंख्यकों के गुस्से और तनावपूर्ण हालात को ध्यान में रखकर पुलिस प्रशासन ने परेड और उसके आस पास के इलाक़े में कर्फ्यू लगा दिया।
बताया जा रहा है कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद साहब पर किए गए विवादित कमेंट को लेकर शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद नई सड़क पर लोगों की भीड़ जुटने शुरू हुई। आरोप है कि प्रदर्शन के बाद वर्ग विशेष की ओर से पथराव शुरू हो गया जवाब में दूसरी तरफ से भी पथराव किया गया। जिसमें संजय शुक्ला, अमर बाथम, आशीष, अनिल गौड़, मुकेश देव गौड़ा राजू सिंह आदि लोग घायल हो गए।
Police Action in Kanpur: असल में जुमे की नमाज़ के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में मुस्लिम संगठन की ओर से एक बाजार बंद का आह्वान किया गया था। जिसके विरोध में दूसरे संगठन के लोग और व्यापारी समुदाय के लोग उतर आए। जिसकी वजह से हालात तनावपूर्ण हो गए थे। इसी बीच वहां बीच बचाव करने पुलिस पहुँच गई।
पुलिस को देखकर मुस्लिम समुदाय के कुछलोग भड़क गए और थोड़ी ही देर में पत्थरबाजी की घटना हो गई। बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी में पुलिस को ही निशाना बनाया जा रहा था। जिसको रोकने के लिए पुलिस को हल्का फुल्का बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा। पुलिस ने लाठी चार्ज किया और कई राऊंड हवाई फायर किए। इसके बाद फूलबाग चौराहे से लेकर परेड़ बजरिया तक पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
उपद्रवियों ने पथराव के साथ ही फायरिंग व बमबाजी भी की। बवाल की सूचना पर भारी फोर्स के साथ ही डीएम नेहा शर्मा, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के साथ कई सर्किल के एसीपी और पीएसी समित भारी फोर्स मौके पर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों को समझाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। माहौल को देखते हुए क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात करने के साथ ही एलआईयू को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।