Sidhu Moose Wala Murder: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का कबूलनामा- 'हां मेरी गैंग ने मूसेवाला का मर्डर किया' कत्ल में नए किरदार की एंट्री‚नेपाल पहुंची पुलिस

Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने आखिर का मान कबूल कर लिया कि उसकी गैंग ने ही मूसेवाला की हत्या की। उसकी गैंग ने ही मूसेवाला पर गोलिया दागी थीं। उसने कहा कि कॉलेज के समय से विक्की मिददुखेड़ा मेरा
Sidhu Moose Wala Murder: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का कबूलनामा- 'हां मेरी गैंग ने मूसेवाला का मर्डर किया' कत्ल में नए किरदार की एंट्री‚नेपाल पहुंची पुलिस
Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने आखिर का मान कबूल कर लिया कि उसकी गैंग ने ही मूसेवाला की हत्या की। उसकी गैंग ने ही मूसेवाला पर गोलिया दागी थीं। उसने कहा कि कॉलेज के समय से विक्की मिददुखेड़ा मेरा बड़ा भाई था, उसकी मौत का बदला मेरी गैंग ने लिया। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया कि हां हमारे गैंग के सदस्यों ने मूसेवाला को मरवाया है। पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि कॉलेज के समय से विक्की मिददुखेड़ा मेरा बड़ा भाई था, मूसेवाला ने उसकी हत्या करने में सामने वाली गैंग की मदद की थी। जिसका बदला लिया गया है।

मेरी गैंग ने की हत्या लेकिन, मेरे कहने पर नहीं की

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने कहा, 'ये काम इस बार मेरा नहीं है, क्योंकि मैं जेल में लगातार बंद था और फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, लेकिन मैं कबूल करता हूं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हमारे गैंग का हाथ है।' लॉरेंस ने यह कबूल किया कि पंजाब का एक मशहूर सिंगर भी उसका भाई है, जिसका नाम पुलिस ने कॉन्फिडेंशल रखा गया है और सुरक्षा कारणों से उजागर नहीं किया गया है।
शूटर्स की नेपाल में तलाशी
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक सभी शूटर्स की पहचान हो चुकी है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम मुजफ्फरनगर भी गई थी। जहां कई जगहों पर छापेमारी की गई। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा। अब बिश्नोई से पूछताछ के आधार पर नेपाल में तलाशी की जा रही है।
Sidhu Moose Wala Murder: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का कबूलनामा- 'हां मेरी गैंग ने मूसेवाला का मर्डर किया' कत्ल में नए किरदार की एंट्री‚नेपाल पहुंची पुलिस
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या:​​​​​​​मानसा में AK-94 से मारी गोलियां- कनाडा के गोल्डी बराड़ ने ली हमले की जिम्मेदारी

मुझे तो मूसेवाला की हत्या का टीवी देखकर पता चला...

मुझे तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बारे में तिहाड़ जेल में टीवी देखकर पता चला था। दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ये बात कही। लॉरेंस बिश्नोई के इस कबूलनामे से साफ हो गया कि कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के अलावा उसकी गैंग को जेल के बाहर से ऑपरेट करने वाला सचिन बिश्नोई भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल है।
हत्या के लिए शूटर्स उपलब्ध कराने का काम गैंगस्टर नरेश सेठी ने ही किया था।
हत्या के लिए शूटर्स उपलब्ध कराने का काम गैंगस्टर नरेश सेठी ने ही किया था।
झज्जर जेल में बंद गैंगस्टर नरेश सेठी ने शूटरों का इंतजाम कराया
अब पुलिस राजस्थान के संपत नेहरा के साथ हरियाणा के झज्जर जेल में बंद गैंगस्टर नरेश सेठी से भी पुलिस पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। पुलिस को सूत्रों से मालूम पड़ा है कि हत्या के लिए शूटर्स उपलब्ध कराने का काम गैंगस्टर नरेश सेठी ने ही किया था। साथ ही सिद्धू मूसेवाला के क़त्ल में जिस हथियार का यूज किया गया उसकी सप्लाई मुजफ्फरनगर के सुंदर ने की।
Sidhu Moose Wala Murder: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का कबूलनामा- 'हां मेरी गैंग ने मूसेवाला का मर्डर किया' कत्ल में नए किरदार की एंट्री‚नेपाल पहुंची पुलिस
Sidhu Moosewala Murder: ये पहला अटैक नहीं था, कनाडा में भी हो चुकी थी मारने की कोशिश‚ लेकिन चूक गए थे गैंगस्टर

सचिन बिश्नोई ने कबूला, मैंने मारी गोली

नेटवर्क 18 के अनुसार लॉरेंस गैंग के गुर्गे सचिन बिश्नोई ने कल गुरुवार 2 जून को फोन पर जिम्मेदारी ली कि उसने खुद मूसेवाला को गोली मारी। उसने कहा कि मोहाली में विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में सिद्धू मूसेवाला का रोल था।
सचिन बिश्नोई ने कहा कि उसने हत्यारों को जगह और फाइनेंशियली सपोर्ट किया। इसके अलावा कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या में भी मूसेवाला इनवॉल्व था। उसका नाम बंबीहा गैंग के शूटर्स ने भी लिया था। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

सचिन बिश्नोई का पूरा कबूलनामा यहां सुनें (SEE VIDEO : CREDIT : NEWS18)

पिता के बयान में लॉरेंस का नाम,प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब ले जाने की तैयारी में पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस अब गैंगस्टर लॉरेंस को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी पूरी कर ली है। लॉरेंस ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उसने पंजाब पुलिस को प्रोडक्शन वारंट न देने की मांग की थी। हालांकि पंजाब सरकार ने कहा कि उसे अभी FIR में नामजद नहीं किया गया है और न ही प्रोडक्शन वारंट मांगा है। इस दलील के बाद हाईकोर्ट ने लॉरेंस की याचिका खारिज कर दी। हालांकि पुलिस ने मूसेवाला के कत्ल में जो FIR दर्ज की है, उसमें पिता के बयान में लॉरेंस का नाम है। उस आधार पर पुलिस उसका प्रोडक्शन वारंट लेगी।

मूसेवाला हत्याकांड के कई कड़ियां आई सामने

मनसा में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के पांच दिन बीतने के बाद क़त्ल में पंजाब से लेकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश से लेकर कनाडा तक से तार जुड़ने की बात सामने आई है। हत्या से पहले सिद्धू के घर के बाहर रेकी करते हुए और फिर क़त्ल के बाद भागती गाड़ियों की सीसीटीवी तस्वीरें और वीडियो की भी पुलिस जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर डंके की चोट पर बदमाशों ने हत्या की जिम्मेदारी ली, बावजूद इसके शूटर्स अब भी पुलिस की पहुंच से दूर

हत्या के बाद भागने के लिए लुटेरों ने जो ऑल्टो कार की लूट की थी, पुलिस को वो भी हाईवे के एक खेत में मिली थी... उधर कूख्यात बदमाशों ने डंके की चोट पर क़त्ल में अपना हाथ होने की बात भी सोशल मीडिया पर ख़ुद ही कबूल कर ली, लेकिन हैरानी की बात है कि इतने सुराग होने के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक शूटर्स तक नहीं पहुंचे। फिलहाल पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में जुटी है।
Sidhu Moose Wala Murder: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का कबूलनामा- 'हां मेरी गैंग ने मूसेवाला का मर्डर किया' कत्ल में नए किरदार की एंट्री‚नेपाल पहुंची पुलिस
मूसेवाला की म्यूजिक टीम की चेतावनी: निर्माता बिना परमिशन के रिलीज न करें Sidhu Moose wala के गाए सॉन्ग रिलीज, नहीं तो...

हत्याकांड में संदिग्धों की गिरफ्तारी, नए किरदार के बारे में पता चला

सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में इस्तेमाल की गई कार पुलिस ने बरामद की उधर उत्तराखंड से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इन पर हथियार सप्लाई करने के आरोप हैं। पुलिस इन सभी से पूछताछ में जुटी है। वही पुलिस ने शूटर्स के कई हेल्पर्स को भी दबोचा, लेकिन जांच इससे आगे नहीं बढ़ पाई। बल्कि अब इस केस में कुछ नए किरदार जुड़ गए हैं।
पुलिस अब लॉरेंस बिश्नोई के करीबी राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लेकर गई है। सपंत को पुलिस ला तो दूसरे मामले के इंवेस्टिगेशन के लिए रही है, लेकिन उससे पूछताछ सिद्धू मूसेवाला के मामले में भी होगी। पुलिस गैंगस्टर संपत नेहरा से क़त्ल में शामिल शूटर्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

कोरोला गाड़ी गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना की थी

कोरोला गाड़ी गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना की है। यह गैंगस्टर फिरोजपुर जेल में बंद है। बठिंडा के गैंगस्टर कुलबीर नरूआणा को मन्ना ने ही कत्ल किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि मन्ना के कहने पर उत्तराखंड के देहरादून से पकड़े मनप्रीत भाऊ ने मनी को कोटकपूरा हाइवे पर कोरोला गाड़ी दी थी। मनी मोगा का रहने वाला है।
उसके साथ तरनतारन के पट्‌टी का रूपा भी शामिल है। अब पुलिस की इनकी जां कर रही है। पंजाब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। कोरोला गाड़ी 3 दिन पहले दी गई थी। जिसके जरिए ही मूसेवाला की रेकी की गई। यह दोनों हत्या में शामिल थे या इन्होंने सिर्फ गाड़ी उपलब्ध कराई, इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

संपत नेहरा ने की थी लॉरेंस के कहने पर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी

संपत नेहरा वो ही गैंगस्टर है, जिसने साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के कहने पर सलमान खान की हत्या के ​इरादे से मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी।
संपत नेहरा वो ही गैंगस्टर है, जिसने साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के कहने पर सलमान खान की हत्या के ​इरादे से मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी।
बता दें कि संपत नेहरा वो ही गैंगस्टर है, जिसने साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के कहने पर सलमान खान की हत्या के ​इरादे से मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी। इस मामले में पुलिस अब तक तिहाड़ में बंद लारेंस बिश्नोई, तिहाड़ में ही गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, और दिल्ली के गैंगस्टर शाहरुख से लंबी पूछताछ कर चुकी है।
Sidhu Moose Wala Murder: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का कबूलनामा- 'हां मेरी गैंग ने मूसेवाला का मर्डर किया' कत्ल में नए किरदार की एंट्री‚नेपाल पहुंची पुलिस
मूसेवाला की म्यूजिक टीम की चेतावनी: निर्माता बिना परमिशन के रिलीज न करें Sidhu Moose wala के गाए सॉन्ग रिलीज, नहीं तो...

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com