उत्तराखंड को जिसने बताया NEPAL का हिस्सा, उस दोस्त की शादी में पहुंचे RAHUL GANDHI!

भाजपा नेताओं ने CNN इंटरनेशनल में संवाददाता के तौर पर सेवाएं दे चुकी सुमनिमा उदास को लेकर कई ट्वीट किए हैं। ट्वीट में साल 2020 के एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। दावा किया गया कि इस 'एंटी इंडिया' सेंटीमेंट को सुमनिमा ने सपोर्ट किया था।
उत्तराखंड को जिसने बताया NEPAL का हिस्सा, उस दोस्त की शादी में पहुंचे RAHUL GANDHI!

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नेपाल की अपनी निजी यात्रा पर हैं। खबरों के अनुसार वे वहां अपनी दोस्त सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) के विवाह में शामिल होने पहुंचे हुए हैं। कल यानि मंगलवार को राहुल गांधी का पब में चाइ​नीज महिला के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था।

जिसके बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया... राहुल का ताजा तरीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विरोधी पार्टियों को कांग्रेस पर हमला करने का पका पकाया मामला मिल गया, लेकिन अब बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि सुमनिमा उदास ने पूर्व में कई बार इंडिया के खिलाफ जहर उगला है। जोकि भारत की अखंडता को चुनौती देने वाली बातें हैं।
भाजपा नेताओं ने CNN इंटरनेशनल में संवाददाता के तौर पर सेवाएं दे चुकी सुमनिमा उदास को लेकर कई ट्वीट किए हैं। ट्वीट में साल 2020 के एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। दावा किया गया कि इस 'एंटी इंडिया' सेंटीमेंट को सुमनिमा ने सपोर्ट किया था।
भाजपा नेताओं ने CNN इंटरनेशनल में संवाददाता के तौर पर सेवाएं दे चुकी सुमनिमा उदास को लेकर कई ट्वीट शेयर किए हैं। ट्वीट में साल 2020 के एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इसमें दावा किया गया है कि इस 'एंटी इंडिया' सेंटीमेंट को सुमनिमा ने सपोर्ट किया था।

सुमनिमा का ट्वीट किया शेयर

सबूत के तौर पर बीजेपी नेता ने सुमनिमा का एक ट्वीट भी शेयर किया है।
भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए बताया है कि- 'माना जाता है कि राहुल गांधी नेपाली राजनयिक की बेटी सुमनिमा उदास की शादी में शामिल हुए थे, जो भारत के उत्तराखंड के क्षेत्रों पर नेपाल के दावे का सक्रिय समर्थन भी करती हैं। मालवीय ने सवाल किया कि चीन से लेकर नेपाल तक राहुल के संबंध सिर्फ उन्हीं से क्यों हैं, जो भारत की क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती दे रहे हैं?'
वहीं, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलो है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'राहुल गांधी किसी ऐसे व्यक्ति की शादी में गए जो भारत की अखंडता को चुनौती देती हैं? कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या राहुल भारत विरोधी सुमनिमा उदास की शादी में पार्टी कर रहे थे?'
चीन के साथ एमओयू का मामला, डोकलाम के दौरान गुपचुप मुलाकातें, 370 पर पाकिस्तान की लाइन, सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले पर प्रश्न, जैसी बातों का जिक्र करके भी पूनावाला ने राहुल पर हमला बोला।

राहुल की फ्रैंड सुमनिमा उदास आखिर कौन हैं ?

CNN में काम कर चुकी सुमनिमा उदास म्यांमार में नेपाल के राजदूत रहे भीम उदास की बेटी हैं। सुमनिमा ने अमेरिका के Lee यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की है। अपने पत्रकारिता के पेशे में सुमनिमा कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। फिलहाल वो Lumbini Museum initiative की फाउंडर और Executive Director के पद पर हैं।
ऐसे सुर्खियों में आया राहुल का नेपाल विजिट
गौरतलब है कि सुमनिमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए राहुल गांधी बीते सोमवार को काठमांडू पहुंचे। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह एक महिला के साथ नाइटक्लब में नजर आ रहे हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने दावा किया उनके साथ दिख रही महिला चाइनीज डिप्लोमैट Hou Yanqi हैं। हालांकि, ये खबर फेक निकली की वो महिला चाइनीज डिप्लोमैट थी।
उत्तराखंड को जिसने बताया NEPAL का हिस्सा, उस दोस्त की शादी में पहुंचे RAHUL GANDHI!
MNS सुप्रीमों राज ठाकरे ने बाला साहेब का VIDEO शेयर किया, मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने को कह रहे

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com