Jaipur में तिरंगा यात्रा के साथ AAP का आगाज, केजरीवाल बोले- कांग्रेस-बीजेपी ने बारी-बारी से लूटा

Rajasthan में आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनावी तैयारी का आगाज कर दिया है। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने राजधानी जयपुर में सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट तक तिरंगा यात्रा निकाली की।
Jaipur में तिरंगा यात्रा के साथ AAP का आगाज, केजरीवाल बोले- कांग्रेस-बीजेपी ने बारी-बारी से लूटा

Rajasthan: आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब राजस्थान में चुनावी तैयारी का आगाज कर दिया है। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने राजधानी जयपुर में सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट तक तिरंगा यात्रा निकाली की। जिसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए।

तिरंगा यात्रा जयपुर के सांगानेरी गेट से शुरू हुई। जो बापू बाजार, न्यू गेट को पार करते हुए नेहरू बाजार होकर अजमेरी गेट पहुंची।

Jaipur में तिरंगा यात्रा के साथ AAP का आगाज, केजरीवाल बोले- कांग्रेस-बीजेपी ने बारी-बारी से लूटा
AAP बेनकाब! दिल्ली सरकार का 1300 करोड़ का क्लासरूम घोटाला उजागर, DoV ने की जांच की सिफारिश

केजरीवाल के निशाने पर राजे-गहलोत

तिरंगा यात्रा के बाद अजमेरी गेट पर जनसभा हुई जिसमें केजरीवाल ने वसुंधरा राजे और CM अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने सुना है वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की अच्छी दोस्ती है। गहलोत पर आंच आती है तो वसुंधरा ने पूरी पार्टी उनके लिए खड़ी कर दी। ऐसे ही जब बीजेपी राजे पर करवाई कर रही थी तो गहलोत ने कांग्रेस उनके लिए खड़ी कर दी।

कांग्रेस-बीजेपी दोनों में सेटिंग है। चुनाव में एक-दूसरे पर घोटालों के आरोप लगाते हैं। चुनाव बाद एक आदमी पर भी करवाई नहीं करते हैं। लेकिन हमारी सेटिंग जनता से है। हम दोनों मोसेरे भाइयों के घोटालों की पोल खोलेंगे

अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

कांग्रेस-बीजेपी ने बारी-बारी से लूटा है- केजरीवाल

राजस्थान का हाल बेहाल है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, पेपर लीक हो रहे हैं। शहीदों की वीरांगनाओं को बेइज्जत किया जा रहा है।

साल 1993 से अब तक बीजेपी और कांग्रेस को आपने बारी-बारी मौका दिया और बारी-बारी से दोनों ने राजस्थान को लूटा है।

आजादी के बाद से आज तक राजस्थान में 48 साल कांग्रेस और 18 साल बीजेपी ने राज किया है। अब बीजेपी-कांग्रेस यह नहीं कह सकती कि हमें मौका नहीं दिया।

Jaipur में तिरंगा यात्रा के साथ AAP का आगाज, केजरीवाल बोले- कांग्रेस-बीजेपी ने बारी-बारी से लूटा
AAP के राज में बेकाबू पंजाब! खालिस्तानियों के आगे झुकी पुलिस, जानें क्यों?
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com