Comment बना जानलेवा, आपसी कहासुनी में चढ़ा दी ENDEAVOUR कार, अस्पताल में हुई मौत

Crime news: Party के बाद विवाद हुआ तो दोस्त ने युवक-युवती पर कार चढ़ा दी। हादसे में घायल युवक-युवती को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
Comment बना जानलेवा, आपसी कहासुनी में चढ़ा दी ENDEAVOUR कार, युवती ने तोड़ा दम
Comment बना जानलेवा, आपसी कहासुनी में चढ़ा दी ENDEAVOUR कार, युवती ने तोड़ा दम
Updated on

Crime news: Party के बाद विवाद हुआ तो दोस्त ने युवक-युवती पर कार चढ़ा दी। हादसे में घायल युवक-युवती को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। युवक का इलाज किया जा रहा है।

मामला जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र का है। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 

कार चढ़ाने के बाद मौके से भाग गया युवक

CI दलबीर सिंह ने बताया कि गिरधर मार्ग स्थितके Hotel Everland Wish से मानसरोवर, जयपुर निवासी मंगेश अरोड़ा, झुंझुनूं निवासी राजकुमार जाट, मध्यप्रदेश निवासी उमा सुथार (25) और एक अन्य युवती सुबह करीब 5 बजे पार्टी कर बाहर निकली थी। इसके बाद चारों के बीच सड़क पर झगड़ा हो गया।

मंगेश अरोड़ा और एक युवती कार में बैठ गए। राजकुमार जाट और उमा सुथार पैदल जाने लगे। इसी दौरान कार सवार युवक ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी।

टक्कर से राजकुमार दूर जाकर गिर गया, जबकि उमा के ऊपर से गाड़ी निकल गई। घटना के बाद आरोपी युवक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हॉस्पिटल ले गई।

इलाज के दौरान युवती उमा सुथार की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त राजकुमार गंभीर घायल हो गया।

आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को पुलिस देख कर रही है। उमा सुथार, राजकुमार जाट के साथ होटल में गई थी।

युवती पर Comment करने से शुरू हुआ झगड़ा

राजकुमार जाट ने पुलिस को बताया कि मंगेश अरोड़ा ने उमा सुथार पर कमेंट किए थे। इसके बाद मंगेश से बहस हो गई।

इस दौरान मंगेश अरोड़ा ने गाड़ी में रखा बेसबॉल का डंडा निकाला। फिर हमला कर दिया। इसके बाद मंगेश गाड़ी में बैठा और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।

वह गाड़ी से टकराकर दूसरी तरफ गिर गया। उमा सुथार गाड़ी के नीचे आ गई। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Comment बना जानलेवा, आपसी कहासुनी में चढ़ा दी ENDEAVOUR कार, युवती ने तोड़ा दम
DG ने दी Limited पीरियड के लिए वर्दी पहनने की परमिशन, पुलिस का हो गया Unlimited पोपट
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com